इन विदेशी गेंदबाजों ने IPL 2022 में मचाई हुई है धूम!

Best Bowler in IPL 2022 : बल्लेबाजों के साथ-साथ कुछ ऐसे गेंदबाज भी हैं जिन्होंने अपने बॉलों से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान कर दिया.

Best Bowler in IPL 2022 : बल्लेबाजों के साथ-साथ कुछ ऐसे गेंदबाज भी हैं जिन्होंने अपने बॉलों से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान कर दिया.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
these foreign bowlers is good in ipl 2022

these foreign bowlers is good in ipl 2022( Photo Credit : Twitter)

Best Bowler in IPL 2022 : आईपीएल जहां एक तरफ बल्लेबाजों की लीग मानी चाहती है वहीं दूसरी तरफ इस में गेंदबाज भी पीछे नहीं रहते हैं. अगर आईपीएल 2022 की बात करें तो बल्लेबाजों के साथ-साथ कुछ ऐसे गेंदबाज भी हैं जिन्होंने अपने बॉलों से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान कर दिया. चाहे हम बात करें युज़वेंद्र चहल (Yuzi Chahal) की, हसरंगा (Wanindu Hasaranga) की या फिर रबाडा (kagiso rabada) की. सभी गेंदबाज इस समय आईपीएल 2022 में धूम मचा रहे हैं.

Advertisment

युज़वेंद्र चहल नंबर एक पर मौजूद है. उन्होंने 13 मैच खेले हैं, 52 ओवर डाले हैं. साथ में 24 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं. अपने आईपीएल 2022 में अभी तक चहल ने एक बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया हुआ है.

वहीं चहल के बाद मौजूद हैं हसरंगा (Wanindu Hasaranga). हसरंगा (Wanindu Hasaranga) 13 मैचों में 45 ओवर फेंक चुके हैं जिसमें 23 विकेट उन्होंने लिए हैं. एवरेज की बात करें तो हसरंगा का एवरेज 15.82 का रहा है.

हसरंगा के बाद मौजूद है एक और विदेशी गेंदबाज रबाडा (kagiso rabada). रबाडा (kagiso rabada) इस समय 11 मैच खेले हुए हैं. लगभग 41 ओवरों में 21 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. यानी ये तीन गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल 2022 में अपनी धाक जमा रखी है और उम्मीद कर रहे हैं जैसे ये लीग खत्म होगी सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ये गेंदबाजी सबसे आगे रहेंगे.

ipl-news ipl-2022 ipl-updates IPl lates News
      
Advertisment