/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/26/ipl2023auctionretentionliveupdates-sixteennine-62.jpg)
these fielders is best in ipl history abd yuvraaj singh suresh raina( Photo Credit : Twitter)
IPL 2023 : आईपीएल 2023 शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में तैयार हो जाइए भारत के त्योहार के लिए. क्योंकि आने वाले 2 महीने सिर्फ और सिर्फ आईपीएल ही भारत देश में चलता हुआ दिखाई देगा. पहला मुकाबला 31 तारीख को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच में है. आज हम आपको बताते हैं आईपीएल इतिहास के उन तीन बेहतरीन फील्डर के बारे में जिन्होंने अपनी फील्डिंग से ना सिर्फ अपनी टीमों के लिए रन बचाए बल्कि सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. सभी सोचने लगे कि ऐसी भी कोई फील्डिंग हो सकती है क्या.
एबी डी विलियर्स
फील्डिंग की बात हो और उसमें मिस्टर 360 का नाम ना आए ऐसा कभी हो नहीं सकता. एबी डिविलियर्स ने शानदार फील्डिंग के जरिए विपक्षी टीमों को मात देने का काम किया है. एबी भले ही अभी आईपीएल में नजर नहीं आते हों लेकिन जब वो खेलते थे तो मैदान में चारों तरफ तालियां बजती थीं. एबी ना सिर्फ अपनी टीम के फैंस के दिलों में राज किए बल्कि विपक्षी टीमों के फैंस भी इनको हमेशा चाहते थे.
सुरेश रैना
एबी डिविलियर्स को मिस्टर 360 कहा जाता है वैसे ही सुरेश ना को आईपीएल का मिस्टर आईपीएल बोला गया. रैना ने अपनी फील्डिंग के जरिए चेन्नई सुपर किंग्स को वह सफलताएं दिलाई है जो किसी टीम का सपना होती हैं. बाउंड्री के बाहर जाती बॉल को किस तरीके से अंदर फेंकना है ये सुरेश ना से बेहतर कोई नहीं जानता था. महेंद्र सिंह धोनी ने सुरेश रैना को जहां कहीं लगाया वहां उन्होंने रन बचाकर टीम को दिए.
युवराज सिंह
युवराज सिंह वह नाम है जो जब दिमाग में आता है तब छह छक्कों की याद दिला जाता है. इसके अलावा भी युवराज का दूसरा चेहरा था और वह था बेस्ट फील्डर का. जिस चुस्ती के साथ युवराज सिंह फील्डिंग करते थे चीता भी शर्मा जाए. चाहे टीम इंडिया की बात करें, या फिर आईपीएल में अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हुए युवराज सिंह ने जिस तरीके से फील्डिंग की है वह काबिले तारीफ रही है. तो यह वो तीन खिलाड़ी आईपीएल इतिहास में सबसे बेहतरीन फील्डर में से एक रहे हैं.
Source : Sports Desk