IPL 2022 : आईपीएल 2022 में इन गेंदबाजों ने मचा रखा है धमाल!

Best Bowling in IPL 2022 : आईपीएल 2022 में अब सभी टीमों की नजर प्लेऑफ पर है. मुंबई को छोड़कर सभी टीमें अभी प्लेऑफ की रेस में हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
these bowler has more wickets in ipl 2022

these bowler has more wickets in ipl 2022( Photo Credit : Twitter)

Best Bowling in IPL 2022 : आईपीएल 2022 में अब सभी टीमों की नजर प्लेऑफ पर है. मुंबई को छोड़कर सभी टीमें अभी प्लेऑफ की रेस में हैं. आईपीएल की सफल टीमों की बात करें जिसमें गुजरात (GT), राजस्थान (RR) की टीम शामिल हैं. इनकी एक खास बात ये हैं कि ये टीमें बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी शानदार काम कर रही हैं. आईपीएल की ट्रॉफी अगर  करनी है तो टीमों के गेंदबाजों का चलना बेहद जरूरी हो जाता है. आज हम आपको उन तीन गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने कंजूसी से रन दिए हैं. बड़े-बड़े बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें - IPL 2022 : विराट को जीतना है तो बटलर को रखना होगा शांत, पर कैसे!

उमरान मलिक
उमरान मलिक हैदराबाद के शानदार गेंदबाज हैं. उमरान मलिक ने 4 ओवर में 25 रन दिए थे. ये मैच गुजरात के खिलाफ खेला गया था. इकॉनमी 6.25 की रही थी.उमरान हैदराबाद के स्टार गेंदबाज हैं. बेंगलुरु के साथ हुए एक मैच में इन्होने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए थे।  जिसमें 16 गेंद खाली थीं.

चहल 
चहल राजस्थान के बेहतरीन गेंदबाज हैं. कोलकाता के साथ हुए मैच में चहल ने 4 ओवर में 40 रन दिए थे. साथ ही 5 विकेट अपने नाम किए. 

IPl lates News ipl-updates ipl ipl-2022 IPL Best bowler
      
Advertisment