Advertisment

IPL 2022 : इन बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की उड़ाई हुई है नींद!

Most Sixes in IPL 2022 : राहुल ने 13 मैचों में 469 रन बनाए हैं और 21 छक्के उसमें शामिल हैं. तो यह वह खिलाड़ी थे जिन्होंने अपने छक्के की बदौलत आईपीएल 2022 में अपना नाम कमा रहे हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
these batsman is hitting more sixes in ipl 2022

these batsman is hitting more sixes in ipl 2022( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Most Sixes in IPL 2022 : आईपीएल 2022 का ये सीजन अपनी स्पीड से आगे बढ़ रहा है. इस लीग ने पहले हाफ का सफर तय कर दिया है. पहले हाफ के बाद आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन धाकड़ बल्लेबाज के बारे में जिन्होंने आईपीएल के अभी तक के सफर में धूम मचा रखी है, साथ में उन टीमों को भी जबरदस्त टक्कर दी है जिन्होंने आईपीएल के लगभग हर सीजन में अपनी धाक जमा रखी थी.

यह भी पढ़ें - IPL 2022 : इन तीन बल्लेबाजों ने मचा रखी है धूम, कर रहे हैं कमाल!

पहले नंबर पर जोस बटलर शामिल है जिन्होंने 13 मैच में 627 रन बनाए हैं और 37 छक्के मारे हैं. दूसरे नंबर पर रसल है जिन्होंने 13 मैच में 32 छक्के मारे हैं और रन बनाए हैं 330. तीसरे नंबर पर Liam Livingstone मौजूद है. Liam Livingstone ने 12 मैचों में 29 छक्के की बदौलत 385 रन बनाए हैं और चौथे नंबर पर नीतीश हैं. इन्होने 13 मैचों में 319 रन बनाए हैं और छक्के रहे हैं 22.

यह भी पढ़ें - IPL 2022 में ये तीन पारियां आपने नहीं देखीं तो क्या देखा!

पांचवें नंबर की बात करें तो उस पर हैं के एल राहुल. राहुल ने 13 मैचों में 469 रन बनाए हैं और 21 छक्के उसमें शामिल हैं. तो यह वह खिलाड़ी थे जिन्होंने अपने छक्के की बदौलत आईपीएल 2022 में अपना नाम कमा रहे हैं.

mi csk MS Dhoni ipl ipl latest update ipl-2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment