IPL 2022 में इन बल्लेबाजों ने बिगाड़ी गेंदबाजों की लाइन लेंथ!

Most Sixes in IPL 2022 : पहले नंबर पर जोस बटलर शामिल है जिन्होंने 10 मैच में 588 रन बनाए हैं और 36 छक्के मारे हैं.

Most Sixes in IPL 2022 : पहले नंबर पर जोस बटलर शामिल है जिन्होंने 10 मैच में 588 रन बनाए हैं और 36 छक्के मारे हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
these batsman hit the ball very hard in ipl 2022

these batsman hit the ball very hard in ipl 2022( Photo Credit : Twitter)

Most Sixes in IPL 2022 : आईपीएल 2022 का ये सीजन अपनी स्पीड से आगे बढ़ रहा है. इस लीग ने पहले हाफ का सफर तय कर दिया है. पहले हाफ के बाद आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन धाकड़ बल्लेबाज के बारे में जिन्होंने आईपीएल के अभी तक के सफर में धूम मचा रखी है, साथ में उन टीमों को भी जबरदस्त टक्कर दी है जिन्होंने आईपीएल के लगभग हर सीजन में अपनी धाक जमा रखी थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें - IPL 2022 : इन तीन बल्लेबाजों ने मचा रखी है धूम, कर रहे हैं कमाल!

पहले नंबर पर जोस बटलर शामिल है जिन्होंने 10 मैच में 588 रन बनाए हैं और 36 छक्के मारे हैं. दूसरे नंबर पर रसल है जिन्होंने 10 मैच में 22 छक्के मारे हैं और रन बनाए हैं 227. तीसरे नंबर पर संजू सैमसन मौजूद है. संजू सैमसन ने 10 मैचों में 21 छक्के की बदौलत 298 रन बनाए हैं और चौथे नंबर पर केएल राहुल हैं. इन्होने 10 मैचों में 491 रन बनाए हैं और छक्के रहे हैं 20.

यह भी पढ़ें - IPL 2022 में ये तीन पारियां आपने नहीं देखीं तो क्या देखा!

पांचवें नंबर की बात करें तो उस पर हैं Liam Livingstone. Liam Livingstone ने 10 मैचों में 263 रन बनाए हैं और 20 छक्के उसमें शामिल हैं. तो यह वह खिलाड़ी थे जिन्होंने अपने छक्के की बदौलत आईपीएल 2022 का पहला हाफ अपना नाम कमाया है.

ipl ipl-2022 shikhar-dhawan ipl-updates
      
Advertisment