/newsnation/media/media_files/2025/04/01/qrjzeM4eLoT2KKCYzye4.jpg)
IPL 2025 में LSG की ओर से खेल रहे हैं ये 5 खिलाड़ी, पहले रह चुके हैं पंजाब किंग्स का हिस्सा Photograph: (ANI)
LSG vs PBKS: आईपीएल 2025 का 13वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरी हैं. इस मैच की खास बात यह है कि LSG की टीम में 5 ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो पहले पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं. आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में. कौन से हैं
शार्दुल ठाकुर
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर इस सीजन में मोहसिन खान के चोटिल होने के बाद LSG में शामिल हुए हैं. उन्होंने अब तक खेले गए दो मुकाबलों में 6 विकेट झटककर शानदार प्रदर्शन किया है. आईपीएल में उनका सफर 2015 में शुरू हुआ था, जब उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू किया था. हालांकि, उस सीजन में उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था.
रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई अपनी बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के दम पर LSG टीम के अहम सदस्य बन चुके हैं. वह 2020 में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे और दो सीजन तक टीम का हिस्सा रहे थे. इसके बाद 2022 से वह लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े हुए हैं और टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं.
एडेन मार्करम
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम ने भी आईपीएल में अपना पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के लिए खेला था. 2021 के सीजन में वह पहली बार आईपीएल में आए और 6 मैचों में 146 रन बनाए थे. बाद में वह SRH का हिस्सा बने, लेकिन अब LSG के स्क्वाड में शामिल हैं.
निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 2019 में पहली बार आईपीएल खेला था और अपने शुरुआती तीन सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेले थे. इसके बाद एक सीजन SRH के लिए खेला और 2022 से वह लखनऊ सुपर जायंट्स का अहम हिस्सा बने हुए हैं.
डेविड मिलर
आईपीएल 2025 का 13वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरी हैं. इस मैच की खास बात यह है कि LSG की टीम में 5 ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो पहले पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB मैच से पहले ऑटो रिक्शा में बेंगलुरु घूमने निकल पड़े जोस बटलर, खुद शेयर की फोटो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us