IPL 2025: चेन्नई के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों से रहेगा RCB को खतरा, चिन्नास्वामी में इस बार अलग रणनीति लेकर उतरना होगा

IPL 2025: 3 मई को आईपीएल 2025 के तहत आरसीबी और सीएसके के बीच मुकाबले का आयोजन किया जाएगा. इस मैच में बेंगलुरु को चेन्नई के 3 खिलाड़ियों से खतरा रहेगा.

IPL 2025: 3 मई को आईपीएल 2025 के तहत आरसीबी और सीएसके के बीच मुकाबले का आयोजन किया जाएगा. इस मैच में बेंगलुरु को चेन्नई के 3 खिलाड़ियों से खतरा रहेगा.

author-image
Raj Kiran
New Update
These 3 players will be a threat to RCB against Chennai Super kings

IPL 2025: चेन्नई के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों से रहेगा RCB को खतरा, चिन्नास्वामी में इस बार अलग रणनीति लेकर उतरना होगा Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मैच नंबर-52 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबला खेला जाएगा. बेंगलुरु में स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम इस बड़े मैच की मेजबानी करेगा.

Advertisment

प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से RCB के लिए यह मुकाबला काफी अहम रहने वाला है. इससे पहले दोनों टीमें इस सीजन एक बार भिड़ चुकी है. आरसीबी ने सीएसके को करारी शिकस्त दी थी. हालांकि इस बार उन्हें 3 खिलाड़ियों के विरुद्ध खास रणनीति के साथ उतरना होगा. 

नूर अहमद

सीएसके के लिए इस सीजन नूर अहमद का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. पर्पल कैप की रेस में ये खिलाड़ी चौथे पायदान पर मौजूद हैं. अफगानिस्तान के बॉलर ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं. जिसकी 10 पारियों में उन्होंने 15 विकेट चटकाए हैं.

इस दौरान उनका औसत 19.20 का रहा है. वहीं नूर ने 8.22 की इकोनॉमी से रन दिए हैं. 18 रन पर 4 विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग परफॉर्मेंस है. आरसीबी के बल्लेबाजों को इस खिलाड़ी के खिलाफ संभलकर खेलना होगा.  

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन में दिए करोड़ों रुपये, फिर लंदन में सर्जरी भी करवाई, RCB ने इस खिलाड़ी की बदल डाली जिंदगी

शिवम दुबे

सीएसके के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे के लिए आईपीएल 2025 अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा है. हालांकि जिस दिन वो चले, उस दिन विपक्षी गेंदबाजों की बखियां उधेड़ सकते हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में 10 मैच खेले हैं.

जिसकी इतनी ही पारियों में दुबे ने 248 रन बनाए हैं. उनका औसत 31 का रहा है. साथ ही बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 132.62 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. उनका सर्वोच्च स्कोर 50 है. 

खलील अहमद

लेफ्ट आर्म पेसर खलील अहमद तीसरे ऐसे प्लेयर हैं जो आरसीबी के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं. सीएसके के गेंदबाज ने इस सीजन 10 मैचों में कुल 14 विकेट चटकाए हैं. उनका गेंदबाजी औसत 22.57 का रहा है. वहीं खलील ने 8.85 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं. 29 रन पर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. खलील टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में इस समय पांचवे नंबर पर हैं. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 4 मैच, 3 फिफ्टी, आईपीएल 2025 में आई रोहित शर्मा के नाम की आंधी, चार पारियों में ठोके इतने रन

IPL 2025 ipl csk rcb indian premier league rcb vs csk इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment