RCB vs RR : आज ये तीन खिलाड़ी मचाएंगे धूम, अपनी टीमों को जिताने पर रहेगा जोर!

RCB vs RR IPL 2022 : आज आपको उनके तीन प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जो इस मैच में धूम मचा सकते हैं.

RCB vs RR IPL 2022 : आज आपको उनके तीन प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जो इस मैच में धूम मचा सकते हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
these 3 players is key for rcb and rr in ipl 2022 rcb vs rr

these 3 players is key for rcb and rr in ipl 2022 rcb vs rr( Photo Credit : Twitter)

RCB vs RR IPL 2022 : आईपीएल 2022 में आज क्वालीफायर-2 खेला जाने वाला है. जिसमें एक तरफ होगे बेंगलुरु और दूसरी तरफ होंगे राजस्थान. यह दोनों ही टीमें आज अपनी पूरी जी जान लगा देंगे मैच जीतने में क्योंकि यहां से जो भी जीतेगा वह 29 तारीख को होने वाले फाइनल में गुजरात टाइटंस के साथ मुकाबला खेलेगा और जो हारेगा वह सीधे घर वापस जाएगा. ऐसे में इन दोनों टीमों के लिए शानदार मौका इस बार आईपीएल अपने नाम करने का. राजस्थान हालांकि 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में आईपीएल अपने नाम कर चुकी है पर बेंगलुरु की टीम के लिए आईपीएल एक सपना ही है. आज आपको उनके तीन प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जो इस मैच में धूम मचा सकते हैं.

Advertisment

बटलर
बटलर के लिए सीजन शानदार गया है. आईपीएल 2022 में अभी तक यह खिलाड़ी 3 शतक लगा चुका है और ऑरेंज कैप अपने हाथों में ले रखा है. उम्मीद है राजस्थान के लिए आज यह धाकड़ बल्लेबाज फिर से अपनी ताकत दिखाएगा और आरसीबी के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाएगा.

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक इस सीजन में आरसीबी की तरफ से सबसे अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. कार्तिक अच्छी तरह से फिनिश कर रहे हैं और विकेटकीपिंग में भी अपना अच्छा खासा योगदान दे रहे हैं. ऐसे में आज बड़ा मुकाबला है तो यह बड़ा खिलाड़ी बड़ा प्रदर्शन करने को तैयार है.

चहल
चतुर चालाक चंचल चहल. जी हां. चहल इस आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सबसे आगे चल रहे हैं. ऐसे में आज आरसीबी के बल्लेबाजों को अपनी लेग स्पिन और गुगली पर नचा सकते हैं. मैक्सवेल इनकी नजर में सबसे बड़े और पहले टारगेट के रूप में होंगे. ऐसे में अगर आरसीबी के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाना है तो चहल की बाधा को सबसे पहले पार करना ही होगा.

Virat Kohli ipl ipl-2022 ipl-updates rcb-vs-rr IPl lates News
Advertisment