/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/10/ipl-2022-mega-auction-find-out-players-availability-england-australia-south-africa-83.jpg)
these 3 palyers is best ms dhoni bravo for ipl 2022 csk rcb( Photo Credit : Twitter)
IPL 2022 : आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. सभी टीमों ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है और अभ्यास सत्र भी शुरू होने जा रहा है. सभी टीमों के खिलाड़ी जल्द ही अपनी अपनी टीमों से जुड़ जाएंगे. कुछ टीमें ऐसी हैं जो अपने पुराने खिलाड़ियों के ऊपर भरोसा जता रही हैं. टीमों में सीनियर प्लेयर्स हैं जो अभी सभी युवा प्लेयर्स पर भारी पड़ रहे हैं. आज आपको बताते हैं उन तीन सीनियर प्लेयर के बारे में जो आज भी किसी टीम के भरोसा बन सकते हैं. पहले नंबर पर सभी के मन पसंदीदा महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) हैं. इसके बाद ब्रावो और डुप्लेसिस का नाम आता है.
महेंद्र सिंह धोनी
धोनी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी काबिलियत पर किसी भी टीम की किस्मत बदलने का माद्दा रखते हैं. धोनी ने चेन्नई की टीम को वो सब सफलता दिलाई हैं जो किसी भी टीम का सपना होता है. धोनी की कप्तानी के रिकॉर्ड भी शानदार रहे हैं. जीत प्रतिशत की बात करते हैं तो 59 के करीब है.
ब्रावो
ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स के शानदार खिलाड़ी हैं. ऑलराउंडर के तौर पर ब्रावो ने खूब धूम मचाई है. आज भी ब्रावो का तोड़ किसी भी टीम के पास नहीं है. ब्रावो की उम्र भले ही हो चुकी है लेकिन काम वो शानदार कर रहे हैं.
डुप्लेसिस
फाफ डुप्लेसिस इस आईपीएल चेन्नई का हिस्सा नहीं है. बेंगलुरु की टीम ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया है. कप्तान की रेस में भी डुप्लेसिस का नाम सबसे आगे चल रहा है. उम्मींद है कि जैसा चेन्नई के लिए प्रदर्शन किया वो काम बेंगलुरु के लिए करके दिखाएंगे.