/newsnation/media/media_files/2025/05/02/BYh8SPbmwfA42lnLV4h3.jpg)
IPL 2025: इन 3 गेंदबाजों ने डाली हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल, CSK का बॉलर है सबसे आगे Photograph: (X)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में 50 मुकाबलों का खेल हो चुका है. इस सीजन बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने धमाल मचाया है. गेंदबाजों की बात करें तो पर्पल कैप की रेस में फिलहाल जोश हेजलवुड पहले पायदान पर मौजूद हैं. साथ ही वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के खलील अहमद मौजूद हैं.
खलील अहमद
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 अच्छा नहीं गुजरा. पांच बार की चैंपियन टीम 10 मैचों बाद ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. हालांकि इस टीम के कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
लिस्ट में लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर खलील अहमद का भी नाम शामिल है. उन्होंने 10 मैचों की दस पारियों में 106 डॉट गेंदें फेंकी हैं. उनके नाम कुल 14 विकेट दर्ज है. पर्पल कैप की रेस में ये खिलाड़ी फिलहाल पांचवे स्थान पर काबिज हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन में दिए करोड़ों रुपये, फिर लंदन में सर्जरी भी करवाई, RCB ने इस खिलाड़ी की बदल डाली जिंदगी
जोश हेजलवुड
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें डालने के मामले में दूसरे पायदान पर आरसीबी के जोश हेजलवुड का नाम है. ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने अब तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं. जिसकी 10 पारियों में उन्होंने 103 डॉट गेंदें फेंकी है.
उन्होंने इस दौरान 18 विकेट भी हासिल किए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन पर 4 विकेट है. हेजलवुड की इकोनॉमी महज 8.44 की रही है. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह शिखर पर हैं.
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे हैं. उनका GT के लिए यह पहला सीजन है. सिराज ने 9 मैचों की इतनी ही पारियों में कुल 97 डॉट गेंदें डाली हैं. उनके नाम 12 विकेट दर्ज है. दाएं हाथ के पेसर का गेंदबाजी औसत 25.58 का है. वहीं उनकी इकोनॉमी 9.02 की है. 17 रन पर 4 विकेट मोहम्मद सिराज का आईपीएल 2025 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई के बाद राजस्थान भी प्लेऑफ से बाहर, अब इन 8 टीमों के बीच होगी अंतिम-4 की लड़ाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us