/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/24/1649441136rahul-tewatia-76.jpg)
these3 batsman is on top in ipl 2022( Photo Credit : Twitter)
Top 3 Batsman in IPL 2022 : आईप एल 2022 का सफर आधा पूरा हो चुका है, यानी सभी टीमों ने लगभग-लगभग 7 मैच खेल लिए हैं. इस बार का आईपीएल कुछ अलग दिखाई दिया है जहां पर पुरानी टीमें पीछे रह गई वहीं नई टीमों ने अपनी बादशाहत जमाई है. आज हम आपको उन 3 प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने आधे आईपीएल तक रन बनाने के मामले में सभी को पीछे कर दिया है.
पहले नंबर में मौजूद है बटलर. बटलर ने 7 मैचों में 491 रन बनाए हैं. और औसत की बात करें तो वो रहा है 82 का. बटलर के बल्ले से 41 चौके और 32 छक्के निकले हैं. साथ ही बटलर तीन शतक इस आईपीएल 2022 में अपने फैंस को दिखा चुके हैं.
दूसरे नंबर में मौजूद हैं गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या. हार्दिक ने 6 मैचों में 295 रन बनाए हैं. 74 का इनका एवरेज रहा है और 30 चौके और 8 छक्के हार्दिक पांड्या ने अपने बल्ले से निकाले हैं. हार्दिक ना सिर्फ बल्लेबाजी में अपना जादू बिखेर रहे बल्कि कप्तानी से भी गुजरात टाइटंस के लिए धूम मचा रहे हैं.
बटलर, हार्दिक पांड्या के बाद तीसरा नंबर है केएल राहुल का. राहुल ने 7 मैचों में 265 रन बनाए हैं. 44 का एवरेज रहा है. जिसमें 21 चौके और 11 छक्के उनके बल्ले से निकले हैं. हालांकि राहुल का फॉर्म पिछले आईपीएल के सीजन जैसा नहीं रहा है. लेकिन उम्मीद यह करें कि लखनऊ की टीम इस बार सभी बड़ी टीमों को पीछे कर देगी.