logo-image

RCB vs RR : ये तीन बल्लेबाज चिन्नास्वामी पर मचा सकते हैं धमाल, गेंदबाजों की आएगी शामत

RCB vs RR : आईपीएल 2023 अब उस मुकाम पर जा रहा हैं, जहां से हरएक मुकाबले कांटेदार होते हैं.

Updated on: 23 Apr 2023, 12:43 PM

नई दिल्ली:

RCB vs RR : आईपीएल 2023 अब उस मुकाम पर जा रहा हैं, जहां से हरएक मुकाबले कांटेदार होते हैं. टीमें चाहेंगी कि अंक तालिका में अपनी पॉजिशन मजबूत रखी जाए. क्योंकि जब नेट रनरेट का मामला फंसेगा तो टीमें अंक के आधार पर आगे रहें. आज के मुकाबले की बात करें तो दोपहर में आरसीबी और राजस्थान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. राजस्थान ने इस सीजन कमाल का खेल दिखाया है. वहीं आरसीबी की बात करें तो पिछले सीजन से बेहतर टीम नजर आ रही है. आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले में दोनोंं टीमों की तरफ से कौन-कौन से बल्लेबाज धूम मचाते हुए दिखाई दे सकते हैं.

1. विराट कोहली

विराट आरसीबी के लिए लगातार रन बना रहे हैं. सलामी बल्लेबाज के रुप में विराट का इस आईपीएल प्रदर्शन अच्छा रहा है. हालांकि टीम लगातार जीत हांसिल करने में सफल नहीं हो पाई है. आज विराट एक बार फिर से टीम के लिए जान लगाना चाहेंगे.

2. फाफ डु प्लेसिस

फाफ डु प्लेसिस इस सीजन कप्तानी पारी हर एक मुकाबले में खेल रहे हैं. एक अच्छे टच में फाफ डु प्लेसिस का बल्ला चल रहा है. कोहली के साथ मिलकर फाफ डु प्लेसिस शानदार शुरुआत आरसीबी को दिला रहे हैं.

3. जोस बटलर

जोस बटलर की बात करें तो इस सीजन बटलर वो कमाल अभई नहीं दिखा पाए हैं जो पिछले सीजन कर रहे थे. हालांकि जोस बटलर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी मैच में बाजी पलट सकते हैं. इसलिए आज बटलर के बल्ले पर भी नजर रखना. आग उगल सकता है.

आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, शाहबाज़ अहमद, वानिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज.

राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.