IPL 2025: आईपीएल 2025 का एकमात्र कप्तान जिसके अंडर खेलेंगे 4 इंटरनेशनल कप्तान, 1 तो वर्ल्ड कप जीता चुका है

IPL 2025: हार्दिक पंड्या इस बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया के चार दिग्गज कप्तान खेलते नजर आएंगे. आइए जानें वो खिलाड़ी कौन से हैं .

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
The only captain of IPL 2025 under whom 4 international captains will play one of whom has already won the World Cup

IPL 2025: आईपीएल 2025 का एकमात्र कप्तान जिसके अंदर खेलेंगे 4 इंटरनेशनल कप्तान, 1 तो वर्ल्ड कप जीता चुका है

IPL 2025: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है, लेकिन पहले मैच में उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी. टाम इंडिया को जीत भी मिली थी,  टीम इंडिया में कई एसे खिलाड़ी हैं जो कप्तानी कर चुके हैं या करने की काबिलियत रखते हैं. लेकिन इन सबके बीच एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसकी कप्तानी में बड़े-बड़े कप्तान भी खेलते हैं. ये खिलाड़ी हैं कौन हैं आइए जानते हैं.  

Advertisment

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली, पंजाब समेत कई टीमों के बदले कोच, देखें सभी 10 टीमों के हेड कोचों की लिस्ट

आईपीएल में कप्तानों का लीडर

हार्दिक पंड्या के साथ इस बार 2025  में भी आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे. मजेदार बात ये है कि उनकी टीम में टीम इंडिया के 4 कप्तान खेलेंगे.  

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा टीम इंडिया के सबसे अनुभवी कप्तानों में से एक हैं. फिलहाल वो टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन आईपीएल में वो हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे.  

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हैं और कप्तानी भी कर चुके हैं. वो भी मुंबई इंडियंस में हार्दिक पंड्या की टीम का हिस्सा हैं.  

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव, जो टी20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं बो भी मुंबई इंडियंस में खेलते हैं. हार्दिक की कप्तानी में सूर्यकुमार से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.  

तिलक वर्मा

तिलक वर्मा हाल ही में एमर्जिंग एशिया कप में टीम इंडिया के कप्तान थे. वो भी इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे.

हार्दिक पर है टीम मैनेजमेंट को भरोसा

मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट को हार्दिक पांड्या पर पूरा भरोसा है. पिछले सीजन में उन्होंने कप्तानी संभाली थी, हालांकि टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था लेकिन हार्दिक पांड्या ने गुजरात की टीम को एक बार चैंपियन बनाया और दूसरे सीजन में फाइनल तक पहुंचाया, था हार्दिक के अंडर में टीम नें शानदार प्रदर्शन किया था,ऐसे में MI की टीम को इस बार के आइपीएल में हार्दिक से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं.

हार्दिक पंड्या एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी कप्तानी में बड़े खिलाड़ी और कप्तान भी खेलते हैं. उनकी लीडरशिप में टीम मजबूत दिखती है और आगे चलकर वो टीम इंडिया के कप्तान भी बन सकते हैं. इस आईपीएल में देखना होगा कि वो किस तरह से अपनी टीम को आगे बढ़ाते हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली, पंजाब समेत कई टीमों के बदले कोच, देखें सभी 10 टीमों के हेड कोचों की लिस्ट

mi खेल समाचार tilak verma Rohit Sharma hardik pandya IPL 2025 surykumar yadav
      
Advertisment