टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) 17 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. इस समय आईपीएल (IPL 2021) चल रहा है. 15 अक्टूबर को आईपीएल का फाइनल मैच खेला जाएगा. आईपीएल (IPL) में लगभग वह सभी भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं, जो वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को शुभ संकेत मिले हैं. यह संकेत मिले हैं आईपीएल के एक मैच से. जी हां, मंगलवार को जब आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस का मैच चल रहा था. इसमें जीत-हार का भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेशक कोई अर्थ नहीं था लेकिन एक बल्लेबाज की पारी भारतीय टीम के लिए
शुभ रही. यह पारी थी ईशान किशन की.
इसे भी पढ़ेंः IPL 2021: MI की जीत पर RCB और CSK के कप्तान मना रहे जश्न!
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ईशान किशन ने 25 गेंदों पर शानदार अर्धशतक बनाया. इस तूफानी अर्धशतक के कारण मुंबई इंडियंस ने 10 ओवर से भी पहले मैच जीत
लिया. ईशान किशन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टी-20 वर्ल्ड कप में भी शामिल हैं. वह काफी समय से आउट आफ फॉर्म चल रहे थे. उनकी फॉर्म मुंबई इंडियंस के लिए ही नहीं, भारतीय टीम के लिए भी चिंता का विषय थी.
ईशान किशन के पिछले प्रदर्शन की बात करें तो इस मैच से पहले अंतिम पांच मैचों में उनका स्कोर 26 रन, 6 रन, 11 रन, 14 रन, 9 रन था. इसके बाद उन्हें टीम से
बाहर कर दिया गया. अब कुछ मैच रेस्ट देने के बाद उन्हें राजस्थान के खिलाफ मैच में फिर से मौका दिया गया. राजस्थान के खिलाफ उन्होंने टीम में वापसी की तो फॉर्म
में भी शानदार वापसी की. उनकी पारी महत्वपूर्ण है क्योंकि आईपीएल खत्म होने के दो दिन बाद ही टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा. यही नहीं, दुबई में आईपीएल के
मैच खेले जा रहे हैं और टी-20 वर्ल्ड कप भी यहीं पर खेला जाना है. ऐसे में जो खिलाड़ी आईपीएल में जैसा खेल रहा है, वर्ल्ड कप में भी कुछ वैसे ही प्रदर्शन की
उम्मीद होगी. ऐसे में ईशान किशन की फॉर्म में वापसी भारतीय खेमे के लिए जरूरी थी.
Source : Sports Desk