T-20 World Cup : पाकिस्तान से मैच के दिन भूखी-प्यासी रहेंगी अनुष्का शर्मा, साक्षी धोनी! 

टी-20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से शुरू होगा लेकिन भारत का पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा. इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड की सुपर स्टार अनुष्का शर्मा पूरे दिन संभवतः न खाना खाएंगी और न पानी पिएंगी.

टी-20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से शुरू होगा लेकिन भारत का पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा. इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड की सुपर स्टार अनुष्का शर्मा पूरे दिन संभवतः न खाना खाएंगी और न पानी पिएंगी.

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
anushk6565656566

cricket( Photo Credit : News Nation)

टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) में  भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है. टी-20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से शुरू होगा लेकिन भारत का पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा. इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड की सुपर स्टार अनुष्का शर्मा पूरे दिन संभवतः न खाना खाएंगी और न पानी पिएंगी. वहीं, भारतीय टीम के मेंटर महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी भी अनुष्का शर्मा की तरह पूरे दिन न खाना खाएंगी और न पानी पिएंगी. सिर्फ इन दोनों खिलाड़ियों की बात छोड़िए, भारतीय टीम के तमाम खिलाड़ियों की पत्नियों का यही हाल होगा. नहीं-नहीं, गलत मत समझिएगा, यह भारतीय टीम की जीत के लिए कोई मन्नत नहीं मांगने वाली हैं, ना ही कोई टोना-टोटका करने की बात हो रही है. 

Advertisment

इसे भी पढ़ेंः IPL 2021: MI की जीत पर RCB और CSK के कप्तान मना रहे जश्न!

दरअसल, जिस दिन भारतीय टीम का पाकिस्तान से मैच है, उसी दिन करवाचौथ भी है. 24 अक्टूबर को करवाचौथ है और भारत-पाकिस्तान का मैच भी. ऐसे में जब 
दुबई में भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान से भिड़ने की तैयारी कर रहे होंगे तो उनकी पत्नियां उनकी लंबी उम्र की कामना कर रही होंगी. कमाल की बात ये है कि भारत-पाकिस्तान का मैच शाम को होगा. यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा जो लगभग 11:30 बजे तक चलना है. चांद भी इसी बीच में दिखने की संभावना है. ऐसे में जब खिलाड़ी मैदान पर दम दिखा रहे होंगे तभी उनकी पत्नियां चांद देख रही होंगी. इस अगर मैच खत्म होने से पहले चांद दिखा तो क्या क्रिकेटरों की पत्नियां मैच खत्म होने का इंतजार करेंगी या पहले भी व्रत खोल लेंगी. भारतीय क्रिकेट फैंस इस बात का अंदाजा लगाने में व्यस्त हैं. 

Source : Sports Desk

Anushka sharma भारत-पाकिस्तान मैच Mahendra Singh Dhoni News sakshi dhoni साक्षी धोनी India Pakistan Match टी20 वर्ल्ड कप t-20 world cup अनुष्का शर्मा 24 october Karwa Chauth नाव पलटने से 24 की मौत Virat Kohli
Advertisment