IPL 2025: इस खिलाड़ी ने लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके-छक्के, स्ट्राइक रेट के मामले में भी है आगे

IPL 2025: आईपीएल 2025 में फैंस को एक से बढ़कर एक धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस दौरान बल्लेबाजों की तरफ से जमकर चौके-छक्के बरसे हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में फैंस को एक से बढ़कर एक धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस दौरान बल्लेबाजों की तरफ से जमकर चौके-छक्के बरसे हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Suryakumar Yadav has hit the most fours and sixes in the ipl 2025

IPL 2025: इस खिलाड़ी ने लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके-छक्के, स्ट्राइक रेट के मामले में भी है आगे Photograph: (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में अब तक कुल 50 मुकाबले खेले जा चुके हैं. अंक तालिका में फिलहाल मुंबई इंडियंस टॉप पर बैठी है. वहीं ऑरेंज कैप की रेस में इसी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पहले नंबर पर काबिज हैं. इसके अलावा इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सूर्या का नाम पहले पायदान पर है. 

सूर्या ने लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके-छक्के

Advertisment

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव शीर्ष स्थान पर मौजूद हैं. मुंबई इंडियंस के बैटर ने 11 मैचों की इतनी ही पारियों में 46 चौके व 26 छक्के समेत कुल 72 बाउंड्री लगाई है. उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर निकोलस पूरन हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज के 10 मैचों की दस पारियों में 33 चौके व 34 छक्के समेत कुल 67 बाउंड्री हैं.

तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल हैं. युवा बल्लेबाज के बल्ले से 11 मैचों की इतनी ही पारियों में 41 चौके व 24 छक्के समेत कुल 65 बाउंड्री आई हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई के बाद राजस्थान भी प्लेऑफ से बाहर, अब इन 8 टीमों के बीच होगी अंतिम-4 की लड़ाई

ऑरेंज कैप की रेस में हैं सबसे आगे

सूर्यकुमार यादव इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. 34 वर्षीय खिलाड़ी ने 475 रन बनाए हैं. उनका औसत 67.86 का है. वहीं सूर्या ने 172.72 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. मुंबई इंडियंस के बैटर ने आईपीएल 2025 में तीन अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 68 है. सूर्यकुमार इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में चार बार नॉट आउट रहे हैं. 

राजस्थान के खिलाफ शानदार पारी

बीते 1 मई को मुंबई इंडियंस राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने उतरी. जयपुर में हुए इस मैच को मुंबई ने 100 रनों से जीत लिया. उनकी ओर से मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव ने लाजवाब बैटिंग की. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 23 गेंदों का सामना करके 48 रन जड़ दिए. उनकी पारी में चार चौके व तीन छक्के शामिल रहे. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन में दिए करोड़ों रुपये, फिर लंदन में सर्जरी भी करवाई, RCB ने इस खिलाड़ी की बदल डाली जिंदगी

IPL 2025 ipl indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग SURYAKUMAR YADAV mumbai-indians
Advertisment