Suresh Raina in IPL 2022 : सुरेश रैना जबसे मेगा ऑक्शन में नहीं बिके हैं तभी से सभी क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट यही मानना है कि हो सकता है इस बार आईपीएल 2022 में सुरेश रैना नहीं दिखें. यह पहली बार मौका होगा जब सुरेश रैना किसी भी आईपीएल में किसी भी टीम से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. हालांकि पिछले 2 दिन से यह खबर आई सामने कि जेसन रॉय गुजरात के साथ इस सीजन में नहीं खेलने वाले हैं, उन्होंने मना कर दिया है तो ऐसे में सभी सुरेश रैना और गुजरात को लेकर यही सोच बना रहे हैं कि हो सकता है सुरेश रैना हमें इस आईपीएल में गुजरात की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. लेकिन टीम की तरफ से कुछ खबरें सामने आने शुरू हो चुकी है जो कि सुरेश रैना और उनके फैंस के लिए ठीक नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स यह है कि हार्दिक पांड्या नहीं चाहते कि सुरेश रैना की एंट्री टीम में हो उसकी वजह यह बताई जा रही है कि सुरेश रैना एक सीनियर खिलाड़ी है और उन्हें कप्तानी का भी अनुभव है. ऐसे में हार्दिक पांड्या के ऊपर एक प्रेशर पड़ सकता है या फिर टीम में सेलेक्शन को लेकर कुछ मनमुटाव हो सकते हैं. टीम मैनेजमेंट भी इस बात पर चर्चा कर रहा है कि सुरेश रैना जैसा बड़ा खिलाड़ी अगर टीम में आता है तो क्या जूनियर खिलाड़ी कप्तानी कर सकता है.
हार्दिक पांड्या के कैरियर की बात करें तो हार्दिक पांड्या ने IPL के 92 मैचों में 1476 रन बनाए है. जिसमें 4 फिफ्टी शामिल हैं. और वही सुरेश के आईपीएल की बात करें तो सुरेश रैना एक जबरदस्त ऑलराउडर के रूप में उभर कर आए .हैं बॉलिंग, बैटिंग, फील्डिंग सभी में सुरेश रैना का प्रदर्शन अच्छा रहा है. आईपीएल की करियर में सुरेश रैना ने 205 मैचो में 5528 रन बनाए है, जिसमें 39 फिफ्टी और 1 शतक शामिल है.