/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/16/dhoni-csk-uae-2021-sds-81.jpg)
suresh raina may join csk soon in ipl 2022 with ms dhoni deepak chahar( Photo Credit : Twitter)
Suresh Raina Update in IPL 2022 : आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ₹14 करोड़ खर्च करके दीपक चाहर को अपने साथ जोड़ा था लेकिन दीपक चाहर (Deepak Chahar) की चोट ने सारी प्लानिंग चेन्नई सुपर किंग्स की फेल कर दी. अंक तालिका की बात करें तो चेन्नई की टीम 9 वें पायदान पर मौजूद है. टीम को दीपक चाहर की कमी साफ-साफ खली है. अब जब यह साफ हो चुका है कि आईपीएल 2022 में दीपक चाहर नहीं जुड़ सकते तो ऐसे में सुरेश रैना (Suresh Raina) के लिए एक बेहतरीन मौका हाथ लगा है और यकीन मानिए चेन्नई की टीम भी सुरेश रैना से बातचीत करने में लगी हुई है.
टीम मैनेजमेंट को आईपीएल 2022 में सुरेश रैना की कमी खली क्योंकि जिस तरीके से मध्यक्रम में बल्लेबाजी ठीक नहीं हो पाई और चेन्नई सुपर किंग्स अपने शुरुआती तीन मैच गंवा बैठी. हमेशा यह देखा गया है कि सुरेश रैना नंबर 3 पर चेन्नई सुपर किंग्स की जान रहे अपनी बल्लेबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स को कई सारे मैच जीतवा चुके हैं.
चेन्नई का मैनेजमेंट सुरेश रैना से बातचीत में है और कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इस पर कोई बड़ा फैसला हो सकता है. मिस्टर आईपीएल के नाम से जाने वाले सुरेश रैना अगर हामी भर देते हैं तो चेन्नई के साथ-साथ सुरेश रैना के फैंस के लिए भी यह बहुत बड़ी खुशखबरी होगी क्योंकि जब से पता चला है कि रैना इस आईपीएल 2022 में नहीं खेल पाएंगे तभी से उनके फैंस मायूस हो गए थे.