IPL 2022 : रैना के सामने ये हैं दो रास्ते, किसी एक को चुनना ही होगा

IPL 2022 : अगर रैना (Raina) को आईपीएल 2022 से किसी तरह से जुड़ना है तो जल्दी से जल्दी इन दो रास्तों में से किसी एक रास्ते को चुनना होगा.

IPL 2022 : अगर रैना (Raina) को आईपीएल 2022 से किसी तरह से जुड़ना है तो जल्दी से जल्दी इन दो रास्तों में से किसी एक रास्ते को चुनना होगा.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
suresh raina is going to do this in ipl 2022 csk ms dhoni

suresh raina is going to do this in ipl 2022 csk ms dhoni( Photo Credit : Twitter)

IPL 2022 : सुरेश रैना (Suresh Raina) एक ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी फील्डिंग और साथ ही साथ गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स (csk) को हुए सभी सफलताएं दिलाई है, जो एक टीम अपने खिलाड़ी से चाहती है. रैना बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. चेन्नई की सफलता में उनका हाथ पूरा रहा है. चेन्नई की टीम चार बार आईपीएल अपने नाम कर चुकी है जिसमें चारों बार रैना ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. सबसे ज्यादा कैच लिए हैं और रन आउट किए हैं. आप देख सकते हैं कि धोनी के बाद रैना का योगदान टीम में कितना ज्यादा है.

Advertisment

मेगा ऑक्शन 2022 में किसी भी टीम ने रैना को अपने साथ नहीं जोड़ा. फैंस के मन में भी यही सवाल रहा कि रैना का क्या होगा. जेसन रॉय आईपीएल 2022 खेलने से मना करने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट यही उम्मीद लगा रहे हैं कि रैना गुजरात की टीम के साथ जुड़ जाएं. आज हम आपको बता देते हैं कि रैना के सामने दो रास्ते हैं, और वो क्या हैं बताते हैं आपको.

रैना के सामने पहला रास्ता है कि आईपीएल 2022 में राजस्थान की टीम के साथ कोचिंग स्टार्ट करने का मौका मिला है. दूसरा रास्ता यह है कि रैना हैदराबाद की टीम के साथ मेंटर के तौर पर जोड़ने का उन्हें ऑफर मिला है. यह सभी जानकारियां मीडिया रिपोर्ट्स है हालांकि बेंगलुरु के साथ उनकी बातचीत चल रही है लेकिन गुजरात के साथ अभी तक बात आगे नहीं बढ़ी है. और अब जब आईपीएल 26 तारीख से शुरू होने वाला है लगभग लगभग 20 दिन से बचे हैं ऐसे में रैना के पास ज्यादा समय नहीं है फैसला करने का. इसलिए अगर रैना को आईपीएल 2022 से किसी तरह से जुड़ना है तो जल्दी से जल्दी इन दो रास्तों में से किसी एक रास्ते को चुनना होगा.

Source : Sports Desk

Rohit Sharma MS Dhoni bcci ipl-2022 mumbai-indians csk suresh raina jadeja
Advertisment