IPL में सुरेश रैना का क्या कहना...

आईपीएल की उल्टी गिनती शुरु हो गई है और खिलाड़ी अपनी-अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान दे रहे हैं. सुरेश रैना को सबसे ज्यादा नेट्स पर पसीना बहाते हुए देखा गया है.

आईपीएल की उल्टी गिनती शुरु हो गई है और खिलाड़ी अपनी-अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान दे रहे हैं. सुरेश रैना को सबसे ज्यादा नेट्स पर पसीना बहाते हुए देखा गया है.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Suresh Raina

सुरेश रैना( Photo Credit : फाइल फोटो)

आईपीएल (IPL) की उल्टी गिनती शुरु हो गई है और खिलाड़ी अपनी-अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान दे रहे हैं. सुरेश रैना (Suresh Raina) को सबसे ज्यादा नेट्स पर पसीना बहाते हुए देखा गया है. आईपीएल का आगाज 19 सितंबर को होने वाला है और पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना पिछले साल की इंडियन प्रीमियर लीग की चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा. विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के अहम खिलाड़ियों में एक हैं. भले ही पिछला साल सुरेश रैना का अच्छा नहीं गया लेकिन उन्होंने आईपीएल के इतिहास बल्ले से जमकर हल्ला बोला है.

रैना के बल्ले से बरसे रन
मैच193
रन5368
औसत33.34
100/5001/38
बेस्ट100*
Advertisment

चेन्नई और गुजरात लॉयंस के रहे कप्तान
मैच34
जीत14
हार18
टाई02

सुरेश रैना ने 15 अगस्त की शाम को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अब सुरेश रैना का पूरा ध्यान सिर्फ आईपीएल पर है. आईपीएल में सुरेश रैना ने चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ साथ गुजरात लॉयंस के लिए भी कुछ मैच खेले हैं. रैना के बल्ले से हमेशा रन निकले हैं. खैर, अब देखना होगा कि इंडियन प्रीमियल लीग के 13वें सीजन में रैना क्या कमाल करते हैं.चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस लीग में 3 खिताब जीते हैं अगर इस कड़ी में चौथा खिताब जोड़ना है तो रैना का फॉर्म में रहना जरुरी होगा.

Source : Sports Desk

suresh raina IPL Season 13
Advertisment