SRH vs LSG Weather Update : हैदराबाद vs लखनऊ मैच पर बारिश का साया? यहां देखें हैदराबाद की लेटेस्ट वेदर अपडेट

SRH vs LSG Weather Update : सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर बारिश की मार पड़ सकती है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
SRH vs LSG Weather Update

SRH vs LSG Weather Update ( Photo Credit : Social Media)

SRH vs LSG Weather Update : सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बुधवार को कांटे की टक्कर वाला मुकाबला खेला जाने वाला है. ये मैच हैदराबाद के घरेलू मैदान यानि राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. अब तक आईपीएल में हैदराबाद की टीम को लखनऊ के सामने जीत नहीं मिल पाई है. ऐसे में गुरुवार को पैट कमिंस हर हाल में जीत दर्ज करके LSG के खिलाफ अपने रिकॉर्ड्स को सुधारना चाहेंगे और प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाना चाहेंगे. लेकिन, इस मैच पर बारिश का साया दिख रहा है, आइए आपको बताते हैं कि बारिश की कितनी उम्मीद है...

Advertisment

कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम?

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला हैदराबाद में बुधवार को खेला जाएगा. बुधवार को अगर हैदराबाद की बात करें, तो वहां Excessive Heat रहने वाली है, जिससे जूझते हुए प्लेयर्स को मैदान पर अपना बेस्ट देना होगा. SRH vs LSG मैच पर बारिश का साया है. फॉरकास्ट के अनुसार, दोपहर में 37% और रात में 24% बारिश की संभावना है. वहीं, बुधवार को तापमान 37 से 27 डिग्री तक रह सकता है. हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. वहीं, ह्यूमिडिटी 45% रह सकती है.

पिच पर किसे मिलेगी मदद?

SRH vs LSG के बीच होने वाला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान की पिच बिल्कुल फ्लेट है. बल्लेबाजों के लिए राजीव गांधी स्टेडियम की पिच स्वर्ग से कम नहीं है. यहां हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं. गेंदबाजी में यहां पर स्पिनर्स जरूर कुछ असर दिखा सकते हैं. वहीं, तेज गेंदबाजों के लिए ये पिच काफी खास नहीं है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है. एक हाईस्कोरिंग मैच के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि यही वो मैदान है, जहां हैदराबाद ने 277 रन बोर्ड पर लगाए थे. 

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन

संभावित एकादश : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान और मयंक यादव.

संभावित एकादश : अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मयंक मारकंडे.

ये भी पढ़ें : Hybrid Pitch : धर्मशाला में देश की पहली हाइब्रिड पिच हुई तैयार, जानें क्या-क्या हैं इसके फायदे

Source : Sports Desk

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स कैसा रहेगा मौसम का हाल लोकसभा चुनाव 2024 IPL 2024 आईपीएल ipl-news-in-hindi hyderabad weather update hyderabad weather report kaisa rahega hyderabad ka mausam cricket news in hindi SRH vs LSG Weather Update ipl
      
Advertisment