IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के पास अब भी है प्लेऑफ में पहुंचने का मौका, ये है रास्ता और समीकरण

SRH Playoff Scenario: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन अब तक उम्मीद से कुछ खराब रहा है, लेकिन टीम के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है. आइए समझते हैं कैसे.

SRH Playoff Scenario: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन अब तक उम्मीद से कुछ खराब रहा है, लेकिन टीम के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है. आइए समझते हैं कैसे.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
sunrisers hyderabad playoff chances ipl 2025 scenario

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के पास अब भी है प्लेऑफ में पहुंचने का मौका, ये है रास्ता और समीकरण

SRH Playoff Scenario: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का प्रदर्शन अब तक उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. टीम ने 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से केवल 2 में जीत हासिल की है और 6 मैचों में हार का सामना किया है. इस खराब शुरुआत के बाद सवाल ये उठ रहा है कि क्या हैदराबाद के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है. आइये समझते हैं कि पूरा गणित क्या हो सकता है.

Advertisment

इस तरह प्लेऑफ में पहुंच सकती है SRH

हम आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है, लेकिन इसके लिए उन्हें अब अपनी मेहनत और रणनीति में बदलाव करना होगा. अगर SRH अपने बाकी 6 मैच जीतने में सफल हो जाती है, तो टीम के खाते में कुल 16 अंक होंगे, और 16 अंक के साथ टीम का प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता साफ हो सकता है. हालांकि, आईपीएल में कई बार 14 अंकों के साथ भी टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं, लेकिन इसके लिए उनका नेट रन रेट बेहतर होना जरूरी है और बाकी टीमो के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा की 14 अंक मे प्लेऑफ मे कोई टीम प्लेऑफ मे जाएगी या नहीं. फिलहाल, SRH का नेट रन रेट -1.361 है, जो काफी खराब है. ऐसे में टीम को अपने नेट रन रेट को मजबूत करने के लिए  बचे हुए मैचों में बड़ी जीत हासिल करनी होगी. नेट रन रेट सुधारने के लिए बड़े अंतर से जीतना टीम के लिए जरूरी होगा.

हैदराबाद का अगला मैच किस टीम से है?

अब बात करते हैं कि SRH को किस तरह के मुकाबलों का सामना करना होगा. सनराइजर्स हैदराबाद को अपने बचे हुए 6 मुकाबलों में से 2 मैच अपने घर पर खेलने हैं, जबकि 4 मुकाबले उन्हें दूसरे टीमों के होमग्राउंड पर खेलने होंगे. उनका अगला मुकाबला 25 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. इसके बाद 2 मई को गुजरात टाइटंस और 5 मई को दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबला होगा. 10 मई को KKR ,13 मई RCB, और आखिरी मुकाबला LSG के साथ खेलना है.

SRH इन सभी मैचों में जीतने में सफल रहती है, तो उनके पास 16 अंक हो जाएंगे, जो उन्हें प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए काफी हो सकते हैं. हालांकि, एक भी हार उनकी राह को मुश्किल बना सकती है. ऐसे में टीम के लिए यह जरूरी होगा कि वह अपनी ताकत और रणनीति का सही इस्तेमाल करते हुए सभी मुकाबलों में जीत हासिल करें. अब देखना ये होगा कि सनराइजर्स हैदराबाद आने वाले मैचों में किस तरह का प्रदर्शन करती है और क्या वह प्लेऑफ में जगह बना पाती है या नहीं.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 11.25 करोड़ का खिलाड़ी हैदराबाद को लगातार कर रहा निराश, SRH vs MI मैच में भी 1 रन बनाकर लौटा

ये भी पढ़ें-  MS Dhoni: एमएस धोनी या कोई और, ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया किसे मानते हैं अपनी प्रेरणा?

 

 

 

 

 

IPL 2025
      
Advertisment