logo-image

IPL 2022: यह खिलाड़ी आज रचेगा इतिहास, होगा बड़ा मुकाबला

आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच में बेहद रोमांचक मुकाबला होने वाला है. इस रोमांचक मुकाबले में आज भी एक खिलाड़ी इतिहास रचने को तैयार है.

Updated on: 28 Apr 2022, 05:16 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल (IPL 2022) में हर रोज रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों की पारियां भी ऐसी देखने को मिल रही है जो अपने आप ही  सभी के मन को रोमांचित कर दे रहे हैं. आईपीएल में हर दिन नए रिकार्ड्स दर्ज किए जा रहे हैं. चाहें वो गेंदबाज हों या फिर बल्लेबाज हो हर दिन नए इतिहास और नए रिकार्ड्स बन रहे हैं. आपको बता दें आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच में बेहद रोमांचक मुकाबला होने वाला है. इस रोमांचक मुकाबले में आज भी एक खिलाड़ी इतिहास रचने को तैयार है. आपको बता दें आज के मुकाबले में सुनील नरेन (Sunil Narine) से शानदार प्रदर्शन की सभी को उम्मीद है.

लेकिन आपको बता दें अगर इस आईपीएल (IPL 2022) में आज के मुकाबले में सुनील नरेन एक विकेट चटका देते हैं तो आज उनके नाम 150  विकेट  लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो जायेगा. अगर  आज सुनील नरेन कामयाब हो जाते हैं तो ऐसा करने वाले को तीसरे विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे और अब कुल 9 खिलाड़ी ऐसे होंगे जिन्होंने आईपीएल (IPL 2022) में ऐसा किया होगा. सुनील नरेन से पहले ऐसा करने वाले ड्वेन ब्रावो और लासिथ मलिंगा हैं.

यह भी पढ़ें : IPL 2022: इस खिलाड़ी की होगी भारतीय टीम में वापसी

इन दोनों खिलाड़ियों के नाम 150 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है. आपको बता दें इन खिलाड़ियों के साथ- साथ अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, पियूष चावला, युजवेंद्र चहल, रविचंद्र आश्विन और हरभजन सिंह भी शामिल हैं.