SRH vs MI: मुंबई की घातक शुरुआत के बाद हैदराबाद की दमदार वापसी, हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर ने खेली आतिशी पारी

SRH vs MI: आईपीएल 2025 का 41वां मैच हैदराबाद में एसआरएच और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. शुरुआती झटके के बाद एसआरएच ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है.

SRH vs MI: आईपीएल 2025 का 41वां मैच हैदराबाद में एसआरएच और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. शुरुआती झटके के बाद एसआरएच ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
stormy innings by Abhinav Manohar and Heinrich Klaasen Sunrisers Hyderabad sets target of 144 run for mumbai Indians SRH vs MI IPL 2025

SRH vs MI: मुंबई की घातक शुरुआत के बाद हैदराबाद की दमदार वापसी, हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर ने खेली आतिशी पारी (Social Media)

SRH vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 41वां मैच हैदराबाद में एसआरएच और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. पहले बैटिंग करने वाली एसआरएच ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर की पारी के दम पर एमआई के सामने एक सम्मानित लक्ष्य रखा है. 

Advertisment

99 रन की साझेदारी

टॉस मुंबई इंडियंस ने जीता था और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ था और एमआई ने एसआरएच के 4 बल्लेबाजों को 13 और 5 विकेच 35 पर गिरा दिए थे लेकिन इसके बाद हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर ने 99 रन की साझेदारी की और  टीम को 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन तक पहुंचाया. क्लासेन 44 गेंद पर 71 रन बनाए वहीं अभिनव मनोहर ने 43 रन बनाए. 

टॉप 4 ने फिर किया निराश

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए निराशाजनक ये है कि उसके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज लगातार फॉर्म में अनियमितता से जूझ रहे. इस मैच में 13 के स्कोर तक टीम के 4 टॉप बल्लेबाज पेवेलियन लौट चुके थे. इसमें ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और नीतिश कुमार रेड्डी का नाम शामिल है. इन सभी के आउट होने के बाद ऐसा लग नहीं रहा था कि टीम 100 का आंकड़ा पार कर पाएगी लेकिन क्लासेन और मनोहर ने एसआरएच को उसके अपने मैदान पर शर्मिंदा होने से बचा लिया.

बोल्ट और चाहर की शानदार गेंदबाजी

एमआई के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया. बोल्ट ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं दीपक  चाहर ने 4 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए. बुमराह महंगे रहे. 4 ओवर में 39 रन देकर उन्हें 1 विकेट मिला. 1 विकेट हार्दिक को भी मिला. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 11.25 करोड़ का खिलाड़ी हैदराबाद को लगातार कर रहा निराश, SRH vs MI मैच में भी 1 रन बनाकर लौटा

ये भी पढ़ें-  MS Dhoni: एमएस धोनी या कोई और, ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया किसे मानते हैं अपनी प्रेरणा?

ये भी पढ़ें-  Pahalgam Attack: पहलगाम हमले ने तोड़ा पैट कमिंस का दिल, SRH vs MI मैच के टॉस के दौरान दिया ये बयान

ये भी पढ़ें-  BAN vs ZIM: जिंबाब्वे ने बांग्लादेश को उसके घर में हराया, पहला टेस्ट 3 विकेट से जीता

IPL 2025 mumbai-indians sunrisers-hyderabad indian premier league SRH vs MI Heinrich Klaasen इंडियन प्रीमियर लीग न्यूज आईपीएल 2025 Abhinav Manohar
Advertisment