logo-image

SRH vs RR: सनराइजर्स-राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का काफी शानदार प्रदर्शन रहा था. राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 के खिताबी मुकाबले में पहुंची थी. हालांकि टीम को गुजरात टाइटंस से हार झेलनी पड़ी और उपवितेजा रही. जबकि पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन बेहद खराब रहा

Updated on: 02 Apr 2023, 08:23 AM

नई दिल्ली:

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2023 का चौथा मैच आज (2 अप्रैल) सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स का पिछला सीजन काफी शानदार रहा है था. ऐसे में आरआर अपने पिछले प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन के अपने पहले मैच में भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी, क्योंकि एडेन मार्कराम नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में खेलने की वजह से टीम के साथ अभी नहीं जुड़े हैं. ऐसे में भुवनेश्वर कुमार के इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज करना चाहेंगे. आइए आपको बताते हैं कि हेड टू हेड आंकड़ों के आधार पर दोनों टीमों में से कौन किस पर भारी है. 

पिछले सीजन RR ने किया था शानदार प्रदर्शन

आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का काफी शानदार प्रदर्शन रहा था. राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 के खिताबी मुकाबले में पहुंची थी. हालांकि टीम को गुजरात टाइटंस से हार झेलनी पड़ी और उपवितेजा रही. जबकि पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. आईपीएल 2022 के प्वाइंट टेबल में टीम 8वें नंबर पर रही थी. लेकिन इस बार एसआरएच की टीम मजबूत नजर आ रही है. टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर जीत दिला सकते हैं.

SRH vs RR हेड टू हेड

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के हेड डू हेड आंकड़े की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 16 मैच खेले गए हैं. इन 16 मुकाबले में सनराइजर्स ने 8 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं राजस्थान ने भी 8 मुकाबले में जीत दर्ज की है.

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट  

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती. यहां पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहता है. यहां चेज करना आसान होता है. ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना का फैसला लेगी. यहां हुए पिछले दोनों टी20 इंटरनेशनल मैचों में चेज करने वाली टीम ने बाजी मारी है.   

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, आर अश्विन, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन

सनराइजर्स हैदराबाद: एडेन मार्कराम, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक,ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, उमरान मलिक, फजलहक फारूकी