logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

SHR Vs RR: बेन स्टोक्स की राजस्थान में वापसी, पढ़िए Final Playing XI

PL 2020 का 26वां मैच रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई में खेला जा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दुबई के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

Updated on: 11 Oct 2020, 03:20 PM

नई दिल्ली:

IPL 2020 का 26वां मैच रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई में खेला जा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दुबई के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. दोनों टीमें अपना सातवां मैच खेल रही है. राजस्थान ने अपनी टीम में बदलाव किया है क्योंकि उनक स्टार ऑल राउंडर बेन स्टोक्स की वापसी हुई है. चलिए नजर डाल लेते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, रियान प्रायग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, वरुण एरोन, कार्तिक त्यागी

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन  डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, टी नटराजन, खलील अहमद और संदीप शर्मा

दोनों की टीम इससे पहले भी मुकाबला कर चुकी है. राजस्थान और हैदराबाद ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में कु 11 मैच खेले हैं जिसमें हैदराबाद का पलड़ा भारी दिख रहा है. हैदराबाद ने छह मैच जीते हैं जबकि राजस्थान रॉयल्स सिर्फ पांच पर मैच को जीत चुकी है. राजस्थान ने साल 2013 में दो मैच जीते और एक हैदराबाद ने अपने नाम किया. साल 2014 में दोनों ने एक एक मैच जीता, साल 2015 में यहीं कहानी देखने को मिली. साल 2018 में हैदराबाज ने दो बार मुकाबला जीता पिछले साल यानी साल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद ने एक और राजस्थान ने एक जीत के साथ खाता बंद किया. अब देखना होग कि इस साल किस आंकड़े के साथ लीग का दोनों टीमें अंत करती है