SRH vs PBKS: मारकंडे-उमरान मलिक की घातक गेंदबाजी, पंजाब ने हैदराबाद को दिया इतने रनों का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही. प्रभसिमरन सिंह के रूप में पंजाब किंग्स को पहला झटका लगा. भुवनेश्वर कुमार ने पहली ही गेंद पर  उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसे बाद पंजाब किंग्स का दूसरा झटका मैथ्यू शॉर्ट के रूप में लग

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
SRH TEAM IPL 2023

SRH Team( Photo Credit : IPL, Twitter)

Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings: आईपीएल में आज (9 अप्रैल) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने के कप्तान एडम मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने अपने 20 ओवर में विकेट गंवाकर 143 रन बनाए हैं. अब इस मुकाबले को जीतने के लिए हैदराबाद को 144 रन बनाने होंगे. पंजाब किंग्स के लिए कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 99 रन बनाए. वहीं हैदराबाद के लिए मयंक मारकंडे ने 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा मार्को जानेसन और उमरान मलिक के खाते में 2-2 विकेट गया. वहीं भुवनेश्वर कुमार को 1 विकेट मिली. 

Advertisment

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही. प्रभसिमरन सिंह के रूप में पंजाब किंग्स को पहला झटका लगा. भुवनेश्वर कुमार ने पहली ही गेंद पर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसे बाद पंजाब किंग्स का दूसरा झटका मैथ्यू शॉर्ट के रूप में लगा. वह 2 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मार्को जानेसन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

यह भी पढ़ें: GT vs KKR: रिंकू सिंह के आगे फेल हुई राशिद खान की हैट्रिक, कोलकाता ने गुजरात को 3 विकेट से हराया

इसके बाद पंजाब किंग्स को तीसरा झटका जीतेश शर्मा के रूप में लगा. जीतेश शर्मा 4 रन बनाकर मार्को यान्सिन का बने शिकार. इसके बाद मयंक मारकंडे ने पंजाब किंग्स को चौथा झटका दिया. उन्होंने सैम कर्रन को अपना शिकार बनाया. सैम कर्रन 15 गेंदों में 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद सिकंदर रजा भी जल्द ही पवेलियन लौट गए. सिकंदर रजा 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें उमरान मलिक ने शिकार बनाया.

इसके बाद मारकंडे ने एक बार फिर पंजाब को झटका दिया. उन्होंने शाहरुख खान को अपना शिकार बनाया. शाहरुख 3 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद एक बार फिर उमरान मलिक ने पंजाब किंग्स को झटका दिया. उन्होंने हरप्रीत बरार को अपने स्पीड से चकमा दिया और बोल्ड आउट किया. हरप्रीत बरार महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 

SRH vs PBKS live update SRH vs PBKS live score Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings live sunrisers hyderabad vs punjab kings सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स लाइव सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स
      
Advertisment