SRH vs MI: मुंबई ने जीता टॉस, हैदराबाद पहले करेगी बल्लेबाजी, दोनों ने अपनी प्लेइंग 11 में किया बदलाव

SRH vs MI: आईपीएल 2025 के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

SRH vs MI: आईपीएल 2025 के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
SRH vs MI Live

SRH vs MI: मुंबई ने जीता टॉस, हैदराबाद पहले करेगी बल्लेबाजी, दोनों ने अपनी प्लेइंग 11 में किया बदलाव (Social Media)

SRH vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग11 में बदलाव किया है. 

Advertisment

मुंबई इंडियंस ने भी अपने प्लेइंग 11 में बदलाव किया है. विग्नेश पुथुर की प्लेइंग11 में वापसी हुई है. उन्हें अश्वनी कुमार की जगह मौका मिला है. वहीं SRH की प्लेइंग11 से मोहम्मद शमी बाहर हो गए हैं. उनकी जगह जयदेव उनादकट को प्लेइंग 11 में मौका मिला है. शमी बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलेंगे.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग11: रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग11: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा

SRH vs MI के पिछले मैच का रिजल्ट 

IPL 2025 में 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ंत हुई थी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में 4 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया था. उस मैच में Mumbai Indians के लिए विल जैक्स ने बल्लेबाजी में 26 गेंदों में 36 रन बनाए  और गेंदबाजी में 2 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था. अब हैदराबाद की टीम अपने घर में मुंबई इंडियंस को हराकर हिसाब चुकता करना चाहेगी.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: KL Rahul के बाद ये भारतीय बल्लेबाज 5000 IPL रन पूरे करने के करीब, सिर्फ इतने रन की जरुरत

यह भी पढ़ें:  Pahalgam Attack: 'यह पागलपन जल्द ही खत्म हो जाएगा', पहलगाम हमले पर मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी का आया रिएक्शन

यह भी पढ़ें:  Pahalgam Terror Attack: ' फर्जी है अमन और मोहब्बत की बातें', पहलगाम ट्रेजेडी पर पाकिस्तानी दिग्गज के मुंह से एक शब्द नहीं निकला

IPL 2025 mumbai-indians ipl-news-in-hindi sunrisers-hyderabad indian premier league SRH vs MI
      
Advertisment