logo-image

SRH vs MI: कैमरून ग्रीन का आईपीएल में पहला अर्धशतक, मुंबई ने हैदराबाद को दिया 193 रनों का लक्ष्य

आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक दोनों ही टीमों का सफर एक जैसा रहा है. दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में हार के साथ शुरुआत किया था. लेकिन फिर एडेन मार्कराम की टीम सनराइजर्स और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने बैक टू बैट अपने मुकाबले में जीत दर्ज

Updated on: 18 Apr 2023, 09:12 PM

नई दिल्ली:

Mumbai Indian vs Sunrisers Hyderabad Live Score: आईपीएल 2023 में आज (18 अप्रैल) मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने अपने 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 192 रन बनाए हैं. मुंबई के लिए सबसे ज्यादा कैमरून ग्रीन ने 40 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेली. 

मुंबई इंडियंस को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा. टी नटराजन ने उन्हें अपना शिकार बनाया. रोहित 18 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद  मुंबई इंडियंस को दूसरा बड़ा झटका लगा. सेट हो चुके ईशान किशन बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए. ईशान ने 31 गेंदों में 38 रनों पारी खेली. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: RCB के इस बॉलर ने फेंका है सबसे ज्यादा डॉट बॉल, यहां देखें टॉप-5 बॉलर्स की लिस्ट

मार्को यानसेन ने एक ओवर में मुंबई को दो बड़े झटके दिए. उन्होंने पहले ईशान किशन को पवेलियन का रास्ता दिखाया फिर उसके बाद सूर्यकुमार यादव को भी चलता किया. सूर्या एक बार फिर सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे. वह 3 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेली. वह 17 गेंदों में 37 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए. टिम डेविड 11 गेंदों में 16 रन बनाकर रनआउट हुए. सनराइजर्स के लिए मार्को जानसेन ने 2 विकेट चटकाए. वहीं भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन के खाते में 1-1 विकेट गया. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Points Table: प्लेऑफ की रेस में कौन है सबसे आगे? किसकी बढ़ी मुश्किलें, जानें प्वाइंट टेबल का हाल

मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन:

मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरनडॉर्फ और पीयुष चावला. 

सनराइजर्स हैदराबाद - हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मारक्रम (कप्तान) अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासें (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: RCB के इस बॉलर ने फेंका है सबसे ज्यादा डॉट बॉल, यहां देखें टॉप-5 बॉलर्स की लिस्ट