SRH vs MI: हैदराबाद के खिलाफ काफी भारी है मुंबई का पलड़ा, ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

SRH vs MI Head to Head: आईपीएल 2025 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होगी. चलिए जानते हैं कि दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है.

SRH vs MI Head to Head: आईपीएल 2025 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होगी. चलिए जानते हैं कि दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
SRH vs MI Head to Head Records (1)

SRH vs MI: हैदराबाद के खिलाफ काफी भारी है मुंबई का पलड़ा, ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड (Social Media)

SRH vs MI Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 41वां मैच 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. MI की टीम ने शानदार वापसी की है और लगातार 3 मैच जीतकर आ रही है. जबकि हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ गई है, क्योंकि टीम ने 7 में से सिर्फ 2 ही मैचों में जीत दर्ज की है. इस सीजन दूसरी बार SRH vs MI की भिड़ंत होगी. चलिए जानते हैं कि दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है.

SRH vs MI Head To Head: हैदराबाद और मुंबई का हेड टू हेड रिकॉर्ड 

Advertisment

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 14 मैचों में मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की है. जबकि 10 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने बाजी मारी है. देखा जाए तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है. वहीं दोनों टीमों के पिछले 5 मैचों की बात करें तो 4 मैचों में MI ने जीत दर्ज की है. जबकि सिर्फ एक मैच में SRH को जीत मिली है. ऐसे में SRH के सामने MI का पलड़ा काफी भारी है.

SRH vs MI के पिछले मैच का रिजल्ट 

IPL 2025 में 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ंत हुई थी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में 4 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया था. उस मैच में Mumbai Indians के लिए विल जैक्स ने बल्लेबाजी में 26 गेंदों में 36 रन बनाए  और गेंदबाजी में 2 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था. अब हैदराबाद की टीम अपने घर में मुंबई इंडियंस को हराकर हिसाब चुकता करना चाहेगी.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: आखिर क्या है विराट कोहली का वो रिकॉर्ड जो 8 साल से टूटने का नहीं ले रहा नाम? इस सीजन भी सब रह जाएंगे पीछे

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 300 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से एक पारी में रन बनाए हैं ये 2 खिलाड़ी, एक अनकैप्ड प्लेयर शामिल

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चाहिए इतने अंक, आईपीएल 2025 में अब खेलने हैं कुल 6 मैच

IPL 2025 mumbai-indians ipl-news-in-hindi sunrisers-hyderabad indian premier league SRH vs MI SRH vs MI Head To Head Indian Premier League 2025
Advertisment