IPL 10: हैदराबाद के सनराइजर्स और पंजाब के किंग्स के बीच जीत की राह पर वापसी के लिए होगा मुकाबला

आईपीएल 10 में आज दूसरा मुकाबला सन राइजर्स हैदराबाद और किंग्ल इलेवन पंजाब के बीच राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
IPL 10: हैदराबाद के सनराइजर्स और पंजाब के किंग्स के बीच जीत की राह पर वापसी के लिए होगा मुकाबला

आईपीएल 10 में आज दूसरा मुकाबला सन राइजर्स हैदराबाद और किंग्ल इलेवन पंजाब के बीच राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा। ये मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा।

Advertisment

पिछले मैच में जहां पंजाब को 51 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को भी कोलकाता के हाथों 17 रनों से हार मिली थी। दोनों ही टीमें आज के मैच में जीत दर्ज कर फिर से पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी।

पिछले मैच में पंजाब को अपनी बुरी बैटिंग की वजह से दिल्ली के हाथों हारना पड़ा था। जबकि हैदराबाद के बल्लेबाज भी पिछले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

अगर रिकॉर्ड देखें तो दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अबतक 8 मैच हुए हैं जिसमें 6 मैच में हैदराबाद को जीत मिली है जबकि पंजाब सिर्फ 2 मैचों में हैदराबाद को शिकस्त दे पाया है।

दिलचस्प है कि हैदराबाद की टीम अपने घरेलू मैदान में 4 मैचों में सिर्फ एक बार हारी है। हैदाबाद में एसआरएच की टीम को हमेशा दूसरी पारी में जीत मिली है। 11 में से 10 मैचों में हैदराबाद लक्ष्य का पीछा करते हुए जीती है। आईपीएल में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो हैदराबाद प्लाइंट टेबल में जहां 4 पर है वहीं पंजाब पांचवें नंबर पर है।

गुजरात लॉयंस को 9 विकेट से हराने के बाद हैदराबाद की टीम पिछला दोनों मैच कोलकाता और मुंबई से हार गई। दूसरी तरफ किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी खराब फॉर्म से जूझ रही है। पिछले दो मैच में दिल्ली और केकेआर से पंजाब को हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के अगर गेंदबाजी की बात करें तो हैदराबाद की टीम पंजाब की गेंदबाजी से ज्यादा मजबूत है।

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने गुजरात लॉयंस को 6 विकेट से हराया, लगातार चौथी जीत

उनके पास नेहरा, भुवनेश्वर कुमार, और मुस्तफिजुर रहमान जैसे गेंदबाज हैं। स्पिनर रशीद खान ने इस टूर्नामेंट में अपनी गुगली के चलते काफी बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। वहीं एसआरएच के बल्लेबाज वॉर्नर, मोसिस हेनरीकेस और युवराज सिंह भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

बात अगर पंजाब की करें तो गेंदबाजी काफी कमजोर है। पंजाब की टीम सीमर्स वरुण ऐरान, संदीप शर्मा और मोहित शर्मा पर निर्भर है। उनके कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने अबतक अच्छी बल्लेबाजी की है जबकि हाशिम अमला और मिलर का औसत प्रदर्शन रहा है।

हैदराबाद की संभावित टीम

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, एम. हेनरिक्स, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, बेन कंटिंग,नमन ओझा (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, बिपुल शर्मा, राशिद खान, आशीष नेहरा

पंजाब की संभावित टीम

मनन वोहरा, हाशिम आमला, अक्षर पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, ऑयन मॉर्गन, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, के.करिअप्पा, वरुण एरॉन।

दोनों टीमों के रिकॉर्ड्स से लगता है कि पंजाब पर एसआरएच की टीम अपने घरेलू मैदान पर भारी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें:  मुंबई इंडियंस ने गुजरात लॉयंस को 6 विकेट से हराया, लगातार चौथी जीत

Source : News Nation Bureau

kings-xi-punjab ipl 10 sunrisers-hyderabad SRH vs KXIP
      
Advertisment