logo-image

SRH vs KKR, Highlights: सुपरओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया

आईपीएल के 13वें सीजन में इससे पहले भी ये दोनों टीमें आपस में भिड़ चुकी हैं, जहां कोलकाता ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया था.

Updated on: 18 Oct 2020, 07:55 PM

नई दिल्ली:

अबु धाबी में खेले गए IPL 2020 के 35वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुपरओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया. बता दें कि वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे. जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद भी 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया.

सुपरओवर में पहले बल्लेबाजी करने आई हैदराबाद सिर्फ 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिसके बाद कोलकाता ने 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस जीत के साथ ही कोलकाता के 9 मैचों में अब 10 अंक हो गए हैं. तो वहीं दूसरी ओर, हैदराबाद के 9 मैचों के बाद भी अभी तक 6 अंक ही हैं और उनका प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है.

calenderIcon 19:57 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:49 (IST)
shareIcon

सुपरओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया.

calenderIcon 19:47 (IST)
shareIcon

कोलकाता के लिए कप्तान इयोन मॉर्गन और दिनेश कार्तिक करेंगे बल्लेबाजी. हैदराबाद के लिए राशिद खान कराएंगे सुपरओवर.

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

सुपरओवर में हैदराबाद ने कोलकाता को दिया 3 रनों का लक्ष्य.

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

लॉकी फर्ग्यूसन की कहर, सुपरओवर की तीसरी गेंद पर अब्दुल समद को भी किया क्लीन बोल्ड.

calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

डेविड वॉर्नर का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए हैं अब्दुल समाद.

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

सुपरओवर की पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए डेविड वॉर्नर, लॉकी फर्ग्यूसन ने उड़ाए डंडे.

calenderIcon 19:37 (IST)
shareIcon

कोलकाता के लिए लॉकी फर्ग्यूसन कराएंगे ओवर.

calenderIcon 19:37 (IST)
shareIcon

सुपरओवर में पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आई सनराइजर्स हैदराबाद की जोड़ी. डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो करेंगे बल्लेबाजी.

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:31 (IST)
shareIcon

हैदराबाद और कोलकाता का मैच टाई, सुपरओवर में गया मैच. हैदराबाद को आखिरी गेंद पर 2 रन चाहिए थे, जिस पर लेग बाई का केवल एक रन ही मिला.

calenderIcon 19:30 (IST)
shareIcon

हैदराबाद को मैच जीतने के लिए 1 गेंद पर चाहिए 2 रन.

calenderIcon 19:29 (IST)
shareIcon

हैदराबाद को मैच जीतने के लिए 2 गेंदों पर चाहिए 4 रन.

calenderIcon 19:27 (IST)
shareIcon

हैदराबाद को मैच जीतने के लिए 3 गेंदों पर चाहिए 8 रन.

calenderIcon 19:27 (IST)
shareIcon

हैदराबाद को मैच जीतने के लिए 4 गेंदों पर चाहिए 12 रन.

calenderIcon 19:25 (IST)
shareIcon

हैदराबाद को मैच जीतने के लिए 6 गेंदों पर चाहिए 18 रन.

calenderIcon 19:24 (IST)
shareIcon

अब्दुल समद का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं राशिद खान.

calenderIcon 19:24 (IST)
shareIcon

हैदराबाद का 6ठां विकेट गिरा, 14 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए अब्दुल समद. शिवम मावी को मिला बड़ा विकेट.

calenderIcon 19:14 (IST)
shareIcon

हैदराबाद को मैच जीतने के लिए 12 गेंदों पर चाहिए 30 रन.

calenderIcon 19:14 (IST)
shareIcon

18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 134/5.

calenderIcon 19:00 (IST)
shareIcon

विजय शंकर का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं अब्दुल समाद.

calenderIcon 18:59 (IST)
shareIcon

आईपीएल में डेविड वॉर्नर के 5000 रन पूरे.


calenderIcon 18:57 (IST)
shareIcon

हैदराबाद का 5वां विकेट गिरा, विजय शंकर 7 रन बनाकर आउट. पैट कमिंस को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 18:53 (IST)
shareIcon

14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 109/4.

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 100/4.

calenderIcon 18:43 (IST)
shareIcon

13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 89/4.

calenderIcon 18:39 (IST)
shareIcon

12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 85/4.

calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon
calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon

मनीष पांडेय का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं विजय शंकर.

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा, मनीष पांडेय 6 रन बनाकर आउट. लॉकी फर्ग्यूसन को मिला तीसरा विकेट.

calenderIcon 18:33 (IST)
shareIcon

11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 80/3.

calenderIcon 18:30 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं कुलदीप यादव.

calenderIcon 18:29 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 74/3.

calenderIcon 18:25 (IST)
shareIcon

जॉनी बेयरस्टो का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मनीष पांडेय

calenderIcon 18:25 (IST)
shareIcon

हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा, जॉनी बेयरस्टो 36 रन बनाकर आउट. वरुण चक्रवर्ती ने कोलकाता को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 18:23 (IST)
shareIcon

9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 70/2.

calenderIcon 18:23 (IST)
shareIcon

प्रियम गर्ग का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान डेविड वॉर्नर.

calenderIcon 18:21 (IST)
shareIcon

हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, प्रियम गर्ग 4 रन बनाकर आउट. लॉकी फर्ग्यूसन को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 18:20 (IST)
shareIcon

8 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 68/1.

calenderIcon 18:14 (IST)
shareIcon

7 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 60/1.

calenderIcon 18:12 (IST)
shareIcon

केन विलियमसन का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं प्रियम गर्ग.

calenderIcon 18:11 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, केन विलियमसन 19 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए लॉकी फर्ग्यूसन ने पहली ही गेंद पर कोलकाता को दिलाई बड़ी कामयाबी.

calenderIcon 18:05 (IST)
shareIcon

पावरप्ले के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 57/0.

calenderIcon 18:02 (IST)
shareIcon

केन विलियमसन ने जड़ा हैदराबाद की पारी का पहला छक्का. शिवम मावी की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

calenderIcon 17:59 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 46/0.


जॉनी बेयरस्टो- 24 (17)


केन विलियमसन- 22 (13)

calenderIcon 17:56 (IST)
shareIcon

4 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 35/0.

calenderIcon 17:56 (IST)
shareIcon

अपना पहला ओवर कराने के लिए आए आंद्रे रसेल की जबरदस्त धुनाई, 3 चौकों सहित खर्च किए कुल 13 रन.

calenderIcon 17:54 (IST)
shareIcon

3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 22/0.

calenderIcon 17:48 (IST)
shareIcon

जॉनी बेयरस्टो की आक्रामक बल्लेबाजी, वरुण चक्रवर्ती के ओवर में जड़े लगातार दो चौके.

calenderIcon 17:48 (IST)
shareIcon

अपना पहला ओवर कराने आए वरुण चक्रवर्ती का जोरदार स्वागत, जॉनी बेयरस्टो ने लगाया खूबसूरत चौका.

calenderIcon 17:46 (IST)
shareIcon

2 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 12/0.

calenderIcon 17:45 (IST)
shareIcon

केन विलियमसन ने मावी के ओवर जड़े लगातार दो चौके.

calenderIcon 17:45 (IST)
shareIcon

केन विलियमसन ने शिवम मावी की गेंद पर जड़ा कोलकाता की पारी का पहला चौका.

calenderIcon 17:41 (IST)
shareIcon
calenderIcon 17:41 (IST)
shareIcon

1 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 2/0.

calenderIcon 17:41 (IST)
shareIcon

कोलकाता के लिए पैट कमिंस कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं जॉनी बेयरस्टो.

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

कोलकाता द्वारा दिए गए 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की सलामी जोड़ी. जॉनी बेयरस्टो और केन विलियमसन करेंगे पारी की शुरुआत.

calenderIcon 17:23 (IST)
shareIcon

आखिरी गेंद पर गिरा कोलकाता का 8वां विकेट, कप्तान इयोन मॉर्गन 23 गेंदों पर 34 रन बनाकर बेसिल थंपी का हुए शिकार.

calenderIcon 17:22 (IST)
shareIcon

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 164 रनों का लक्ष्य.

calenderIcon 17:07 (IST)
shareIcon

दिनेश कार्तिक ने संदीप शर्मा की गेंद पर लगाया करारा छक्का, 17 रनों के निजी स्कोर पर पहुंचे.

calenderIcon 17:02 (IST)
shareIcon

17 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 121/4.

calenderIcon 16:52 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 105/4.


इयोन मॉर्गन- 6 (7)


दिनेश कार्तिक- 0 (0)
calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon
calenderIcon 16:50 (IST)
shareIcon

आंद्रे रसेल का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं दिनेश कार्तिक.

calenderIcon 16:50 (IST)
shareIcon

कोलकाता का चौथा विकेट गिरा, आंद्रे रसेल 9 रन बनाकर आउट. टी. नटराजन को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 16:39 (IST)
shareIcon
calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

नीतीश राणा का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान इयोन मॉर्गन.

calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा, नीतीश राणा 29 रन बनाकर आउट. विजय शंकर को मिली सफलता, प्रियम गर्ग ने एक बार फिर पकड़ा शानदार कैच.

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon
calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

शुभमन गिल का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं आंद्रे रसेल.

calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट गिरा, शुभमन गिल 37 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट. राशिद खान की गेंद पर प्रियम गर्ग ने पकड़ा जबरदस्त कैच.

calenderIcon 16:31 (IST)
shareIcon

नीतीश राणा ने राशिद खान की गेंद पर जड़ा कोलकाता की पारी का दूसरा छक्का.

calenderIcon 16:28 (IST)
shareIcon

दबाव में कोलकाता के बल्लेबाज, विजय शंकर के ओवर में आए सिर्फ 3 रन.

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

10 ओवर्स तक केकेआर 77/1

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

9 ओवर्स तक केकेआर 64/1

calenderIcon 16:11 (IST)
shareIcon

8 ओवर्स में केकेआर का स्कोर 57/1

calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

केकेआर 7 ओवर्स में 53/1

calenderIcon 16:02 (IST)
shareIcon

राहुल त्रिपाठी 23 रनों पर आउट, केकेआर 48/1

calenderIcon 15:55 (IST)
shareIcon

5 ओवर्स के बाद केकेआर 42/0

calenderIcon 15:50 (IST)
shareIcon

4 ओवर्स के बाद केकेआर 28/0

calenderIcon 15:45 (IST)
shareIcon

कोलकाता 3 ओवर्स के बाद 15/0

calenderIcon 15:40 (IST)
shareIcon

KKR 2 ओवर्स के बाद 12/0

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

शुभमन गिल को 1 रन के निजी स्कोर पर मिला जीवनदान. बेसिल थम्पी की गेंद पर राशिद खान ने छोड़ा आसान कैच.

calenderIcon 15:38 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं शुभमन गिल.

calenderIcon 15:37 (IST)
shareIcon

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आई कोलकाता की सलामी जोड़ी. राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल करेंगे पारी की शुरुआत.

calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, राशिद खान, अब्दुल समाद, संदीप शर्मा, टी नटराजन, बेसिल थंपी

calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, पैट कमिंस, लॉकी फग्र्यूसन, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी


 

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon
calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon
calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon
calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon
calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon
calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon
calenderIcon 14:44 (IST)
shareIcon

आईपीएल के 13वें सीजन में इससे पहले भी ये दोनों टीमें आपस में भिड़ चुकी हैं, जहां कोलकाता ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया था.

calenderIcon 14:44 (IST)
shareIcon

डेविड वॉर्नर की हैदराबाद जहां 8 में से केवल 3 मैच जीती है तो वहीं इयोन मॉर्गन की कोलकाता ने 8 में से 4 मैचों में जीत हासिल की है.

calenderIcon 14:44 (IST)
shareIcon

इससे पहले ये दोनों ही टीमें 8-8 मैच खेल चुकी हैं.

calenderIcon 14:44 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स, दोनों ही टीमों का ये 9वां मैच होगा.

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

IPL 2020 का 35वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबु धाबी के शेख जायेद में खेला जा रहा है.

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

नमस्कार, IPL 2020 के 35वें मैच के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.