SRH vs KKR, Highlights: सुपरओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया

आईपीएल के 13वें सीजन में इससे पहले भी ये दोनों टीमें आपस में भिड़ चुकी हैं, जहां कोलकाता ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Lockie Ferguson ipl1

लॉकी फर्ग्यूसन( Photo Credit : IPL/ Twitter)

अबु धाबी में खेले गए IPL 2020 के 35वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुपरओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया. बता दें कि वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे. जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद भी 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया.

Advertisment

सुपरओवर में पहले बल्लेबाजी करने आई हैदराबाद सिर्फ 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिसके बाद कोलकाता ने 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस जीत के साथ ही कोलकाता के 9 मैचों में अब 10 अंक हो गए हैं. तो वहीं दूसरी ओर, हैदराबाद के 9 मैचों के बाद भी अभी तक 6 अंक ही हैं और उनका प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है.

Source : News Nation Bureau

ipl-2020 कोलकाता नाइट राइडर्स kolkata-knight-riders kkr SRH vs KKR Live Score srh IPL Match Score Today Match Cricket Score srh-vs-kkr सनराइजर्स हैदराबाद Cricket Score Online ipl ipl-13 sunrisers-hyderabad indian premier league
      
Advertisment