SRH vs KKR Dream11 Team Captain: सही कप्तान नहीं चुना तो हो सकता है नुकसान,कप्तान बनाने के लिए ये 3 खिलाड़ी हैं बेस्ट ऑप्शन

SRH vs KKR Dream11 Team Captain: आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला KKR और SRH के बीच खेला जाएगा. ड्रीम11 में टीम बना रहे हैं तो ये 3 खिलाड़ी कप्तान बनाने के लिए बेस्ट चॉइस हो सकते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
SRH vs KKR Dream11 Team Captain these 3 players can make you a winner

SRH vs KKR Dream11 Team Captain: सही कप्तान नहीं चुना तो हो सकता है नुकसान,कप्तान बनाने के लिए ये 3 खिलाड़ी हैं बेस्ट ऑप्शन Photograph: (ANI)

SRH vs KKR Dream11 Team Captain: आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन का दूसरा मैच होम ग्राउंड पर खेलेगी. लगातार दो हार के बाद SRH इस मैच में वापसी करने की कोशिश करेगी. दोनों टीमों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, KKR को मुंबई इंडियंस ने हराया था जबकि SRH को दिल्ली कैपिटल ने हराया था. ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम होगा. ड्रीम11 में टीम बना रहे हैं और सही कप्तान की तलाश कर रहे हैं तो ये 3 खिलाड़ी आपको बड़ा फायदा पहुंचा सकते हैं.

Advertisment

1. सुनील नरेन (KKR) 

कैरेबियन ऑलराउंडर सुनील नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. इस सीजन अभी तक उनके  बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं , नरेन नें अभी तक 2 मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से  44 रन निकले हैं और 1 विकेट भी लिया है. सुनील नरेन KKR के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं. वह अपने तेज गती से रन बनाने और चौके-छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं.

इसके अलावा, उनकी गेंदबाजी भी शानदार रहती है. नरेन के चार ओवर टीम के लिए बहुत मायने रखते हैं. कोलकाता के पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, जिस बजह से नरेन बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में योगदान दे सकते हैं. रिस्की ऑप्शन हैं पर अगर चल गए तो Dream11 टीम के लिए कप्तान का सबसे अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं.

2. अनिकेत वर्मा (SRH)

SRH के युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा इस सीजन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और बड़े-बड़े छक्के लगाने की क्षमता रखते हैं. पिछले मैच में जब SRH की पूरी बल्लेबाजी फ्लॉप हो गई थी, तब अनिकेत ने अर्धशतक बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था. उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए टीम उन्हें बल्लेबाजी में प्रमोशन भी दे सकती है, जिससे वह ज्यादा गेंदें खेल सकें और लंबी पारी खेल सकें. ऐसे में अगर आप Dream11 टीम बना रहे हैं, तो अनिकेत वर्मा को कप्तान बनाना एक अच्छा फैसला हो सकता है. अभी तक अनिकेत ने 3 मैच में 117 रन बनाए हैं. जिसमें 1 अर्धशतक भी उनके बल्ले से निकला है.

3. क्विंटन डी कॉक (KKR) 

विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक इस सीजन मिले-जुले फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक 3 मैचों में 147.83 की स्ट्राइक से 102 रन बनाए हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी. अगर वह एक बार क्रीज पर टिक गए, तो तेजी से रन बना सकते हैं और टीम को मजबूत स्थिति में ला सकते हैं. KKR को अगर यह मैच जीतना है, तो डी कॉक का चलना बेहद जरूरी होगा. उनकी बल्लेबाजी और अनुभव को देखते हुए वह Dream11 के लिए एक अच्छा कप्तान का ऑप्शन हो सकते हैं.

IPL 2025 SRH vs KKR Dream11 Team Captain srh vs kkr Dream11 Team
      
Advertisment