/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/16/srh-vs-gt-match-82.jpg)
SRH vs GT Match( Photo Credit : Twitter)
SRH vs GT Weather Report: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 66वां मुकाबला आज हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना है. जिस पर बारिश का साया मंडराने लगा है. बता दें कि हैदराबाद के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि राजीव गांधी स्टेडियम में पानी-पानी हो गया है. पिच के अलावा 30-यार्ड सर्कल को पूरी तरह कवर्स से ढक दिया गया है. जिस तरह हवा चल रही है और बारिश है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है. अगर मैच रद्द होता है तो SRH और GT को एक-एक अंक मिलेगा.
बता दें कि गुजरात टाइटंस पहले ही IPL 2024 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. अगर मैच रद्द होता है तो GT को एक अंक मिलेगा, लेकिन SRH के लिए यह मैच प्लेऑफ में टॉप-2 में पहुंचने की नजरिए से काफी अहम रहेगा. हालांकि SRH के लिए अच्छी बात यह है कि अगर मैच रद्द होता भी है तो उसे भी एक अंक मिलेगा, जिससे टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी. फिर चाहे हैदराबाद को आखिरी लीग मैच में हार ही क्यों ना मिले, फिर भी टीम टॉप-4 में ही बनी रहेगी, क्योंकि LSG, DC और RCB, ये तीन टीम 14 अंक से आगे नहीं बढ़ सकतीं. वहीं दूसरी ओर प्लेऑफ की चौथी टीम का फैसला CSK vs RCB मैच से होगा.
Scenes from Hyderabad Uppal Stadium.
May effect today's match #SRHvsGT#HyderabadRainspic.twitter.com/iCwiZCqsEg
— Mister J. - مسٹر جے (@Angryman_J) May 16, 2024
बारिश रुकने की संभावना कम
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का ये मैच हैदराबाद में खेला जाना है, लेकिन देख कर ऐसा लग रहा है कि बारिश आज रुकने वाली नहीं है. अनुमान है कि हैदराबाद में आज देर रात तक बारिश जारी रहेगी और अगले तीन दिन भी भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. याद दिला दें कि इससे पहले KKR vs GT मैच अहमदाबाद में होने वाला था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था.
Source : Sports Desk