SRH vs DC: आईपीएल 2025 के 55वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत होगी. चलिए जानते हैं कि हैदराबाद की पिच रिपोर्ट कैसी रहने वाली है.
SRH vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 55वां मैच 5 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. हैदराबाद की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर है. SRH ने 10 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत दर्ज किया है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस में शामिल है. चलिए जानते हैं कि SRH vs DC के इस मैच में हैदराबाद की पिच पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसका दबदबा देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: रियान पराग ने कोलकाता के खिलाफ मचाई तबाही, महज इतनी गेंदों पर ठोके 95 रन
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं 27 साल का हूं', तूफानी पारी के बाद आंद्रे रसेल ने दिया मजेदार बयान