New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/13/srhvscsk-13.jpg)
SRHvsCSK ( Photo Credit : File)
चेन्नई सुपर किंग्स ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आईपीएल 2020 के आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों का यह आठवां मैच है. डेविड वार्नर की कप्तानी में खेल रही हैदराबाद टीम ने अब तक तीन मैच जीते हैं जबकि चार में उसे हार मिली है. उसके खाते में छह अंक हैं और वह आठ टीमों की तालिका में पांचवें स्थान पर है. इसी तरह, महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी वाली सुपर किंग्स टीम ने दो मैच जीते हैं जबकि पांच में उसे हार मिली है. उसके खाते में चार अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है. एमए धोनी की टीम इस साल टॉस जीतने के बाद पहली बार बल्लेबाजी कर रही है.
Source : Sports Desk
ipl-2020
chennai-super-kings.
cskvssrh
chennai-super-king
MS Dhoni
csk
sunrisers-hyderabad
david-warner