logo-image

CSK vs SRH Highlights : CSK ने SRH को 20 रन से हराया, मिले दो अंक

तीन बार की आईपीएल चैंपियन टीम एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स इस बार मुश्‍किल में है. टीम सात में से दो ही मैच जीत पाई है और उसे पांच में हार का सामना करना पड़ा है.

Updated on: 13 Oct 2020, 07:21 PM

नई दिल्‍ली :

चेन्नई सुपर किंग्स ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आईपीएल 2020 के आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों का यह आठवां मैच है. डेविड वार्नर की कप्तानी में खेल रही हैदराबाद टीम ने अब तक तीन मैच जीते हैं जबकि चार में उसे हार मिली है. उसके खाते में छह अंक हैं और वह आठ टीमों की तालिका में पांचवें स्थान पर है. इसी तरह, महेंद्र सिंह धोनी के कप्‍तानी वाली सुपर किंग्स टीम ने दो मैच जीते हैं जबकि पांच में उसे हार मिली है. उसके खाते में चार अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है. एमए धोनी की टीम इस साल टॉस जीतने के बाद पहली बार बल्लेबाजी कर रही है. 

calenderIcon 23:23 (IST)
shareIcon

जॉनी वायरेस्‍टो ने 24 गेंद में 23 रन बनाए.  हालांकि केन विलियमसन ने जरूर अच्‍छी बल्‍लेबाजी कर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा. कुछ देर के लिए प्रियम गर्ग ने केन विलियमसन का साथ जरूर दिया, लेकिन तेजी से रन बनाने के प्रयास में वे 16 रन बनाकर कर्ण शर्मा को अपना विकेट दे बैठे. विजय शंकर ने भी कुछ उम्‍मीद बंधाई, लेकिन वे आज भी एक तरह से फ्लाप ही साबित हुए. केन विलियमसन जब तक थे, तब तक एसआरएच की जीत की उम्‍मीद थी, लेकिन जैसे ही वे आउट हुए, मैच लगभग खत्‍म ही हो गया. 

calenderIcon 23:23 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान डेविड वार्नर आज कुछ खास नहीं कर सके. वे 13 गेंद में नौ ही रन बना सके. सैम करन ने उन्‍हें अपनी ही गेंद पर लपक लिया. नंबर तीन पर बल्‍लेबाजी करने आए मनीष पांडे ने एक लाजवाब चौका मारा, लेकिन इसके बाद वे दुर्भाग्‍यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए.  दूसरे सलामी बल्‍लेबाज जॉनी वायरेस्‍टो ने टिक कर खेलने की कोशिश जरूर की, लेकिन वे भी ज्‍यादा रन नहीं बना सके. 

calenderIcon 23:23 (IST)
shareIcon

आईपीएल 2020 में आज के मैच में एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने डेविड वार्नर की कप्‍तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रन से हरा दिया. पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम ने 167 रन बनाए और सनराइजर्स को जीत के लिए 168 रनों की जरूरत थी, लेकिन हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन ही बना सकी.  अब आठ मैचों में चेन्‍नई की यह तीसरी जीत है. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के अब छह प्‍वाइंट्स हो गए हैं, इससे टीम के प्‍लेआफ में बने रहने की संभावना जीवित है. 

calenderIcon 23:16 (IST)
shareIcon

CSK ने SRH को 20 रन से हराया, मिले दो अंक

calenderIcon 23:13 (IST)
shareIcon

SRH का आठवां विकेट भी गिरा, अब CSK की जीत पक्‍की

calenderIcon 23:09 (IST)
shareIcon

राशिद खान 14 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 146/7

calenderIcon 22:59 (IST)
shareIcon

केन विलियमसन 57 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 126/6

calenderIcon 22:56 (IST)
shareIcon

केन विलियमसन ने जड़ा अर्धशतक, स्‍कोर 121/5

calenderIcon 22:55 (IST)
shareIcon

विजय शंकर 12 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 117/5

calenderIcon 22:41 (IST)
shareIcon

प्रियम गर्ग 16 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 99/4

calenderIcon 22:35 (IST)
shareIcon

जॉनी वायरेस्‍टो 23  रन बनाकर आउट, स्‍कारे 86/3

calenderIcon 21:51 (IST)
shareIcon

मनीष पांडे रन आउट, SRH का दूसरा विकेट गिरा, स्‍कोर 27/2

calenderIcon 21:48 (IST)
shareIcon

SRH का पहला विकेट गिरा, डेविड वार्नर नौ रन बनाकर आउट, स्‍कोर 23/1

calenderIcon 21:33 (IST)
shareIcon

SRH ने पहले ओवर में बनाए चार रन, बिना नुकसान

calenderIcon 21:31 (IST)
shareIcon

SRH की बल्‍लेबाजी शुरू, वार्नर और बेयरस्‍टो क्रीज पर

calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

एमएस धोनी ने कुछ एक शॉट अच्‍छे खेले, लेकिन वे अपनी पारी को आज फिर लंबा नहीं कर पाए.  टी नटराजन की एक गेंद पर छक्‍का लगाने के बाद अगली ही गेंद पर वे अपना कैच टी नटराजन की गेंद पर केन विलियमसन को कैच दे बैठे. इसके बाद आए ड्वेन ब्रावो पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में बोल्‍ड हो गए. उन्‍हें खलील अहमद ने आउट कर दिया. आखिरी के ओवर में रविंद्र जडेजा ने अच्‍छा खेल दिखाया. 

calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

अंबाती रायुडू ने 34 गेंद  पर 41 रन बनाए, वहीं शेन वाटसन ने 38  गेंद में 42 रन की पारी खेली. इन दोनों ने न केवल अच्‍छी बल्‍लेबाजी की बल्‍कि विकेट भी नहीं गिरने दिया. इसके बाद आए कप्‍तान एमएस धेानी और रविंद्र जडेजा ने भी स्‍कोर को आगे तक ले जाने में अच्‍छा योगदान दिया. 

calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

आईपीएल 2020 के आज के मैच में पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 167 रन बनाए हैं. अब डेविड वार्नर की टीम को यह मैच जीतने के लिए 168 रन बनाने होंगे. आज एमएस धोनी ने एक चांस लिया और सलामी बल्‍लेबाजी के लिए फैफ डुप्‍लेसी के साथ सैम करन को भेज दिया. सैम करन ने तो ठीकठाक  खेला, लेकिन फैफ डुप्‍लेसी आज के मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए. वहीं सैम करन ने 21 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली. इसके बाद आए शेन वाटसन और अंबाती रायुडू ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी का मुजायरा पेश किया. दोनों के बीच अच्‍छी साझेदारी हुई. 

calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

CSK ने 20 ओवर में बनाए 167 रन, छह विकेट गिरे

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

ड्वेन ब्रावो पहली ही गेंद पर आउट, स्‍कोर 152/6

calenderIcon 21:07 (IST)
shareIcon

एमएस धोनी 21 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 152/5

calenderIcon 20:50 (IST)
shareIcon

शेन वाटसन 42 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 120/4

calenderIcon 20:44 (IST)
shareIcon

अंबाती रायुडू 41 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 116/3

calenderIcon 20:42 (IST)
shareIcon

CSK ने 15 ओवर में बनाए 116 रन, दो विकेट गिरे

calenderIcon 20:36 (IST)
shareIcon

CSK के 14 ओवर में 100 रन पूरे, दो विकेट गिरे

calenderIcon 20:30 (IST)
shareIcon

अंबाती रायुडू और शेन वाटसन के बीच 50 रन की साझेदारी

calenderIcon 20:19 (IST)
shareIcon

CSK ने 10 ओवर में बनाए 69 रन, दो विकेट गिरे

calenderIcon 20:14 (IST)
shareIcon

CSK ने नौ ओवर में बनाए 64 रन, दो विकेट गिरे

calenderIcon 20:06 (IST)
shareIcon

शेन वाटसन और अंबाती रायुडू ने अच्‍छी साझेदारी

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

CSK ने छह ओवर में बनाए 44 रन, दो विकेट गिरे

calenderIcon 19:58 (IST)
shareIcon

CSK ने पांच ओवर में बनाए 39 रन, दो विकेट गिरे

calenderIcon 19:56 (IST)
shareIcon

खतरनाक सैम करन 31 पर आउट,  स्‍कोर 35/2

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

CSK ने चार ओवर में बनाए 34 रन, एक विकेट गिरा

calenderIcon 19:46 (IST)
shareIcon

CSK ने तीन ओवर में बनाए 12 रन, एक विकेट गिरा

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

डुप्‍लेसी बिना खाता खोले आउट, स्‍कोर 10/1

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

CSK ने सैम करन और फॉफ डुप्‍लेसी से कराई ओपनिंग 

calenderIcon 19:21 (IST)
shareIcon

इसी तरह, महेंद्र सिंह धोनी के कप्‍तानी वाली सुपर किंग्स टीम ने दो मैच जीते हैं जबकि पांच में उसे हार मिली है. उसके खाते में चार अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है. एमए धोनी की टीम इस साल टॉस जीतने के बाद पहली बार बल्लेबाजी कर रही है. 

calenderIcon 19:21 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपर किंग्स ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आईपीएल 2020 के आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों का यह आठवां मैच है. डेविड वार्नर की कप्तानी में खेल रही हैदराबाद टीम ने अब तक तीन मैच जीते हैं जबकि चार में उसे हार मिली है. उसके खाते में छह अंक हैं और वह आठ टीमों की तालिका में पांचवें स्थान पर है. 

calenderIcon 19:12 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन :  डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियर गर्ग, विजय शंकर, शाहबाज नदीम, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन

calenderIcon 19:12 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन : शेन वाटसन, फाफ डुप्‍लेसी, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, पीयूष चावला, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा

calenderIcon 19:12 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद का अब तक का सफर 
1. बैंगलोर के खिलाफ 10 रनों से हारे (दुबई)
2. कोलकाता के खिलाफ 7 विकेट से हारे (अबु धाबी)
3. दिल्ली के खिलाफ 15 रनों से जीते (अबु धाबी)
4. चेन्नई के खिलाफ 7 रनों से जीते (दुबई)
5. मुंबई के खिलाफ 34 रनों से हारे (शारजाह)
6. पंजाब के खिलाफ 69 रनों से जीते (दुबई)
7. राजस्थान के खिलाफ 5 विकेट से हारे (दुबई)

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपर किंग्स का अब तक सफर 
1. मुंबई के खिलाफ 5 विकेट से जीते (अबु धाबी)
2. राजस्थान के खिलाफ 16 रनों से हारे (शारजाह)
3. दिल्ली के खिलाफ 44 रनों से हारे (दुबई)
4. हैदराबाद के खिलाफ 7 रनों से हारे (दुबई)
5. पंजाब के खिलाफ 10 विकेट से जीते (दुबई)
6. कोलकाता के खिलाफ 10 रनों से हारे (अबु धाबी)
7. बैंगलोर के खिलाफ 37 रनों से हारे (दुबई)

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

दुबई वही मैदान है जिसमें जहां चेन्नई सुपरकिंग्स ने दस विकेट से जीत हासिल की थी. दुबई की विकेट स्पिनर्स के लिए फायदेमंद होती है हालांकि बल्लेबाजों ने भी यहां रन बनाए हैं. टॉस यहां काफी अहम होने वाला है क्योंकि दूसरी पारी में पिच थोड़ी धीमी हो जाती है. अभी तक आईपीएल की हिस्ट्री में देखा गया है कि जिसनें टॉस जीता है उसी ने अधिकतर मैच जीते हैं. 

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

आज का मैच दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में है. चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों टीमें यहां पहले खेल चुकी है. हैदराबाद ने इस मैदान पर 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें दो जीते हैं जबकि दो में हार मिली है. दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स भी दुबई के मैदान पर चार मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें एक जीती है और तीन में हार मिली है. 

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद कुल 13 मैचों में आमने-सामने हुई हैं. दोनों टीमों के बीच हुए इन 13 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने नौ मैच जीते हैं, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को केवल चार मैचों में ही जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों की बात करें तो चेन्नई को तीन मैचों में जीत मिली है जबकि हैदराबाद ने भी 2 मैचों में बाजी मारी है. मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई सुपरकिंग्‍स के मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी दिख रहा है. इस आईपीएल के पिछले मैच में भी सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को सात रन के मामूली अंतर से हराया था. 

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

आईपीएल 2020 (IPL) में आज  एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्‍तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और डेविड वॉर्नर (David Warner) की कप्‍तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच है. दोनों टीमों की हालत प्वाइंट्स टेबल काफी खराब है. पहले भी ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी है और पिछली बार सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्‍स को हराया था. अब चेन्नई सुपरकिंग्स के पास अच्छा मौका है अपना बदला लेने का क्योंकि मैदान भी वहीं है और टीम भी.

calenderIcon 19:06 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन :

डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियर गर्ग, विजय शंकर, शाहबाज नदीम, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन

calenderIcon 19:05 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन

शेन वाटसन, फाफ डुप्‍लेसी, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, पीयूष चावला, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा

calenderIcon 19:01 (IST)
shareIcon

एमएस धोनी ने जीता टॉस, पहले बल्‍लेबाजी का फैसला