SRH vs CSK : अभिषेक शर्मा और मार्करम की तूफानी पारी, हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया

SRH vs CSK : आईपीएल 2024 में हैदराबाद ने दूसरी जीत हासिल की है. हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया. SRH के लिए अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेली.

SRH vs CSK : आईपीएल 2024 में हैदराबाद ने दूसरी जीत हासिल की है. हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया. SRH के लिए अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेली.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
SRH vs CSK IPL 2024

SRH vs CSK IPL 2024( Photo Credit : Social Media)

SRH vs CSK : सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आईपीएल 2024 में अपनी दूसरी जीत हासिल की है. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से मात दी है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर 5 विकेट पर 165 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद की टीम ने 18.1 ओवर में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. SRH के लिए अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 12 गेंदों में ही 37 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि एडिन मार्करम ने 50 और ट्रेविस हेड ने 31 रन बनाए. वहीं चेन्नई के लिए मोइन अली ने 2 विकेट लिए. जबकि दीपक चाहर और महेश थीक्षाना को एक-एक सफलता मिली.

Advertisment

166 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन फिर अभिषेक शर्मा के रूप में हैदराबाद को पहला झटका लगा. अभिषेक ने 12 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 37 रनों की तूफानी पारी खेल दीपक चाहर का शिकार बने.

यह भी पढ़ें: VIDEO : बुरे दौर से गुजर रही है Mumbai Indians की टीम, अब सोमनाथ मंदिर पहुंचे कप्तान पांड्या

इसके बाद हेड और मार्करम ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन फिर 106 रन के स्कोर हैदराबाद को दूसरा झटका लगा. हेड को थीक्षाना ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. हेड 24 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मार्करम को मोइन अली ने बोल्ड किया. मार्करम 36 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए. फिर शाहबाज अहमद 19 गेंद में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जबकि हेनरिक क्लासेन 10 और नीतीन रेड्डी 14 रन बनाकर नाबाद रहे.

chennai-super-kings. MS Dhoni IPL 2024 SRH vs CSK highlight srh-vs-csk csk-vs-srh sunrisers hyderabad vs chennai super kings dhoni sunrisers-hyderabad SRH vs CSK IPL 2024
Advertisment