logo-image

SRH vs CSK Dream11 Team: हैदराबाद और चेन्नई के मैच में ये हो सकती है ड्रीम11 टीम, इन्हें चुने कप्तान

SRH vs CSK Dream 11: सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल का 17वां मैच आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा चलिए जानते हैं कि इस मैच में किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना बेस्ट ड्रीम11 टीम बना सकते हैं.

Updated on: 05 Apr 2024, 03:40 PM

नई दिल्ली:

SRH vs CSK Dream 11 Prediction: आईपीएल 2024 का 18वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होगी. वहीं हैदराबाद और चेन्नई की टीम अपना पिछला मैच हार कर आ रही है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच हाईवोल्टेज वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है. सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. सीएसके के लिए इस मैच में धोनी ने 16 गेंदों में 37 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस मैच में भी फैंस माही का मारने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चलिए जानते हैं SRH vs CSK मैच में किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना ड्रीम11 टीम बना सकते हैं.

कैसी रहेगी हैदराबाद की पिच?

सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यदि इस मैदान की पिच की बात करें, तो राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम अपने फ्लैट विकेट्स के लिए मशहूर है. यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है. जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है, यहां स्पिनर्स को भी मदद मिलती है. वहीं हैदराबाद में चेज करने वाली टीमों को ज्यादा सफलता मिली है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2024: गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी इतने हफ्ते के लिए हुआ बाहर

हैदराबाद बनाम चेन्नई की ड्रीम11 प्रैडिक्शन (SRH vs CSK Dream11 Prediction)

कप्तान -  ट्रैविस हेड

उपकप्तान - रचिन रवींद्र

विकेटकीपर- हेनरिक क्लासेन, एमएस धोनी

बल्लेबाज - शिवम दूबे, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा

ऑलराउंडर - रवींद्र जडेजा, अब्दुल समद

गेंदबाज - मथीशा पथिराना, पैट कमिंस

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग11:

SRH की संभावित प्लेइंग11 : मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट.

CSK की संभावित प्लेइंग11: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवन दूबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, महीश तीक्षणा.

यह भी पढ़ें: 'इससे पता चलता है...,' हार्दिक पांड्या की ट्रोलिंग पर ये क्या बोल गए एडम गिलक्रिस्ट