logo-image

इस गेंदबाज ने 9 साल बाद लिया कोई विकेट, IPL का रह चुका है हीरो

Sreesanth in IPL 2022 : इतना तो साफ है कि भारत को एक शानदार गेंदबाज लंबे समय के लिए मिल सकता था जो नहीं हो पाया.

Updated on: 03 Mar 2022, 01:58 PM

नई दिल्ली :

Sreesanth in IPL 2022 : एक ऐसा गेंदबाज जिसने अपनी गेंदबाजी से सभी बल्लेबाजों को परेशान कर दिया था. ज्यादातर बल्लेबाज उसकी गेंदबाजी से डरना शुरू हो गए थे. लेकिन अगर हम आपसे कहे कि उस गेंदबाज ने 9 साल बाद कोई विकेट लिया है तो क्या आप मानेंगे, आप कहेंगे ऐसा कैसे हो सकता है. लेकिन यही सच है. दरअसल हम बात कर रहे हैं भारत के तेज गेंदबाज श्रीशांत की. श्रीसंत ने 9 साल बाद अपने कैरियर में कोई विकेट लिया है. दरअसल श्रीसंत ने केरल के साथ खेलते हुए एक मैच में बल्लेबाज को जैसे ही आउट किया उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा आप पहले बताइए वीडियो देखिए.

श्रीसंत के करियर की शुरुआत काफी शानदार रही थी. श्रीसंत में अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को सिखाना शुरू कर दिया था. लेकिन मैच फिक्सिंग प्रकरण में नाम आने के बाद BCCI ने बैन लगा दिया था. और जब उन पर से बैन हटाया तो इस खिलाड़ी ने केरल की तरफ से खेलना पसंद किया. श्रीसंत ने आईपीएल में के मेगा ऑक्शन में भी अपना नाम दिया था. हालांकि कोई भी खरीददार श्रीसंत को अपने साथ ले जाने में दिलचस्प नहीं दिखाई दिया. अब यह तो सभी को पता है कि श्रीसंत का कैरियर कितना लंबा है. लेकिन इतना तो साफ है कि भारत को एक शानदार गेंदबाज लंबे समय के लिए मिल सकता था जो नहीं हो पाया.