sreesanth took a wicket after 9 years unsold in ipl 2022 (Photo Credit: Twitter)
नई दिल्ली :
Sreesanth in IPL 2022 : एक ऐसा गेंदबाज जिसने अपनी गेंदबाजी से सभी बल्लेबाजों को परेशान कर दिया था. ज्यादातर बल्लेबाज उसकी गेंदबाजी से डरना शुरू हो गए थे. लेकिन अगर हम आपसे कहे कि उस गेंदबाज ने 9 साल बाद कोई विकेट लिया है तो क्या आप मानेंगे, आप कहेंगे ऐसा कैसे हो सकता है. लेकिन यही सच है. दरअसल हम बात कर रहे हैं भारत के तेज गेंदबाज श्रीशांत की. श्रीसंत ने 9 साल बाद अपने कैरियर में कोई विकेट लिया है. दरअसल श्रीसंत ने केरल के साथ खेलते हुए एक मैच में बल्लेबाज को जैसे ही आउट किया उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा आप पहले बताइए वीडियो देखिए.
Now that’s my 1st wicket after 9 long years..gods grace I was just over joyed and giving my Pranaam to the wicket ..❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ #grateful #cricket #ketalacricket #bcci #india #Priceless pic.twitter.com/53JkZVUhoG
— Sreesanth (@sreesanth36) March 2, 2022
श्रीसंत के करियर की शुरुआत काफी शानदार रही थी. श्रीसंत में अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को सिखाना शुरू कर दिया था. लेकिन मैच फिक्सिंग प्रकरण में नाम आने के बाद BCCI ने बैन लगा दिया था. और जब उन पर से बैन हटाया तो इस खिलाड़ी ने केरल की तरफ से खेलना पसंद किया. श्रीसंत ने आईपीएल में के मेगा ऑक्शन में भी अपना नाम दिया था. हालांकि कोई भी खरीददार श्रीसंत को अपने साथ ले जाने में दिलचस्प नहीं दिखाई दिया. अब यह तो सभी को पता है कि श्रीसंत का कैरियर कितना लंबा है. लेकिन इतना तो साफ है कि भारत को एक शानदार गेंदबाज लंबे समय के लिए मिल सकता था जो नहीं हो पाया.