जब Rohit Sharma पर चला था Sofiya Hayat के हुस्न का जादू, फिर ठुकराने पर ऐसे मिला रितिका का साथ

भारतीय क्रिकेट जगत में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ज़िंदगी का वो समय जब एक्ट्रेस सोफिया हयात के लिए क्रिकेटर दिवाने हुआ करते थे. लेकिन उन्होंने रोहित के प्यार को ठुकरा दिया. जिसके बाद उन्हें रितिका सजदेह का सहारा मिला.

भारतीय क्रिकेट जगत में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ज़िंदगी का वो समय जब एक्ट्रेस सोफिया हयात के लिए क्रिकेटर दिवाने हुआ करते थे. लेकिन उन्होंने रोहित के प्यार को ठुकरा दिया. जिसके बाद उन्हें रितिका सजदेह का सहारा मिला.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
rohit sharma

सोफिया ने तोड़ दिया था हिटमैन का दिल!( Photo Credit : @ritssajdeh @sofiahayat and @rohitsharma45 Instagram)

भारतीय क्रिकेट जगत में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उनकी पत्नी रितिका (Ritika Sajdeh) आज अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. दोनों की शादी को आज 6 साल पूरे हो रहे हैं. गौरतलब है कि क्रिकेटर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपनी फैमिली के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. ऐसे में हर कोई उनकी फैमिली के बारे में जानता है कि उनकी पत्नी रितिका इंडियन स्पोर्ट्स मैनेजर हैं. दोनों की एक प्यारी सी बच्ची है समायरा. लेकिन आज हम आपको रोहित शर्मा के उस रिलेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे हिटमैन की चर्चा ग्लैमर की इंडस्ट्री में भी होने लगी थी. 

Advertisment

दरअसल, साल 2012 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और एक्ट्रेस सोफिया हयात (Sofiya Hayat) के रिलेशन की खबरों ने जोर पकड़ा था. दोनों के अफेयर की खबरें लगातार सुर्खियों में थी. हालांकि, जितनी तेजी से दोनों का रिलेशन चर्चा में आया. उतनी ही तेजी से दोनों का ब्रेकअप भी हो गया. सोफिया और रोहित के ब्रेकअप को लेकर कहा जा रहा था कि विराट कोहली (Virat Kohli) और एक्ट्रेस की दोस्ती की वजह से उनका रिश्ता टूटा. जिसके बाद सोफिया का ट्वीट भी सामने आया था. जिसमें उन्होंने लिखा, "मैंने रोहित को ठुकरा दिया क्योंकि विराट पिच के अंदर और बाहर एक बेहतर खिलाड़ी हैं."

जिसके बाद एक्ट्रेस सोफिया हयात (Sofiya Hayat) से रिश्ता टूटने के बाद रोहित की मुलाकात रितिका सजदेह से हुई. दोनों का प्रोफेशन एक ही था. ऐसे में शुरुआत में दोनों की दोस्ती हुई. फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया और लगभग 6 सालों की डेटिंग के बाद दोनों ने साल 2015 में शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. आज दोनों ही अपनी शादी में बेहद खुश हैं. अक्सर दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. जिसे उनके फैंस खूब पसंद करते हैं.

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli Rohit Sharma Ritika Sajdeh Rohit And Ritika Anniversary Rohit And Ritika Marriage Rohit Sharma Marriage Rohit Sharma Wedding Sofiya Hayat
Advertisment