WPL 2025: 22 साल की सिमरन शेख बनी सबसे महंगी खिलाड़ी, गुजरात जायंट्स ने लुटाए इतने करोड़

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के बेंगलुरु में हुए ऑक्शन में 22 साल की सिमरन शेख सबसे महंगी खिलाड़ी बनकर उभरी हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Simran Shaikh WPL 2025 auction Gujarat Giants

Simran Shaikh -WPL 2025 auction-Gujarat Giants (Image- Social Media)

WPL 2025 auction: वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लिए बेंगलोर में ऑक्शन का आयोजन किया गया. लीग की सभी 5 टीमों ने 19 स्लॉट के लिए ऑक्शन में भाग लिया. ऑक्शन में 91 भारतीय और 29 विदेशी यानी कुल 120 खिलाड़ियों पर बोली लगनी थी. अगले सीजन के लिए भारत की सिमरन शेख सबसे महंगी खिलाड़ी बनकर उभरी हैं. 

Advertisment

सिमरन शेख पर गुजरात ने लुटाए इतने करोड़ 

विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए ऑक्शन में सिमरन शेख सबसे महंगी खिलाड़ी बनकर उभरी हैं. 22 साल की इस खिलाड़ी को गुजरात जायंट्स ने 1.90 करोड़ में खरीदा है. सिमरन मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं और विमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्ज का हिस्सा रह चुकी हैं. वे एक बल्लेबाज हैं. 

5 सबसे महंगी खिलाड़ी

विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए ऑक्शन में सिमरन शेख, डींड्रा डॉटिन, जी कमलिनी, प्रेमा रावत  और एन चराणानी सबसे मंहगी खिलाड़ी रहीं. सिमरन शेख को गुजरात जायंट्स ने 1.90 करोड़, डींड्रा डॉटिन को गुजरात जायंट्स ने ही 1.70 करोड़, जी कमलिनी को मुंबई इंडियंस ने 1.60 करोड़, प्रेमा रावत को आरसीबी  ने 1.20 करोड़ और एन चरणानी को दिल्ली कैपिटल्स ने 55 लाख में खरीदा. 

WPL 2025 Auction: नीलामी में बिके 19 खिलाड़ी 

गुजरात जायंट्स

सिमरन शेख - (1.90 करोड़)

डींड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज)   (1.70 करोड़ रुपये)

डेनिएल गिब्सन (इंग्लैंड) – (30 लाख रुपये)

प्रकाशिका नाइक –  (10 लाख रुपये)

मुंबई इंडियंस

नादिन डी क्लार्क (दक्षिण अफ्रीका)- ( 30 लाख रुपये)

जी कमलिनी –  (1.60 करोड़ रुपये)

संस्कृति गुप्ता – (10 लाख रुपये)

अक्षिता माहेश्वरी – (20 लाख रुपये)

दिल्ली कैपिटल्स

नंदिनी कश्यप –  (10 लाख रुपये)

एन चरणानी –   (55 लाख रुपये)

सारा ब्राइस (एससीओ) - (10 लाख रुपये)

निकी प्रसाद –  ( 10 लाख रुपये)

आरसीबी

प्रेमा रावत –  (1.20 करोड़ रुपये)

जोशीथा वीजे – (10 लाख रुपये)

राघवी बिस्ट – (10 लाख रुपये)

जगरवी पवार – (10 लाख रुपये)

यूपी वारियर्स

आरुषि गोयल –  (10 लाख रुपये)

क्रांति गौड़ – (10 लाख रुपये)

अलाना किंग (ऑस्ट्रेलिया) - (30 लाख रुपये)

ये भी पढ़ें-   IND vs AUS: रोहित शर्मा की इस गलती का खामियाजा लगातार भुगत रही टीम इंडिया, गाबा टेस्ट भी हाथ से फिसल रहा

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: पंजाब किंग्स ही बनेंगी इस बार चैंपियन! वजह जानकर खुश हो जाएंगे फैंस

ये भी पढ़ें-   पाकिस्तान क्रिकेट में फिर भूचाल, 36 घंटे में 3 संन्यास, सबसे लंबे खिलाड़ी का ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

Gujarat Giants WPL 2025 Auction Simran Shaikh
      
      
Advertisment