Spider Man: क्रिकेट के बाद अब फिल्मों में शुभमन गिल की एंट्री, इंडियन स्पाइडर मैन में निभाएंगे ये रोल

इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए 23 साल के गिल ने लिखा- ‘शुभ मैन अब स्पाइडर मैन है! स्पाइडर मैन:अक्रॉस द स्पाइडर वर्स में इंडियन स्पाइडर मैन, पवित्र प्रभाकर के लिए अपनी आवाज देने के लिए उत्साहित हूं. इस फिल्म का ट्रेलर जल्द ही जारी

author-image
Roshni Singh
New Update
Collage Maker 08 May 2023 08 47 PM 7311

Shubman Gill( Photo Credit : Social Media)

Shubman Gill Voice in Indian Spider Man: टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL में धमाल मचाने के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहा है. गिल एनिमेटेड फिल्म 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' में भारतीय स्पाइडर-मैन को अपनी आवाज देंगे जो 2 जून को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के निर्माता कंपनी सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी. शुभमन गिल पंजाबी और हिन्दी भाषा में स्पाइडर मैन के इस फिल्म में डबिंग करेंगे.  इस फिल्म में भारतीय स्पाइडर मैन पवित्र प्रभाकर का बड़े पर्दे पर डेब्यू होने जा रहा है. फिलहाल शुभमन गिल आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं और धमाल मचा रहे हैं.  इस सीजन ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर अब शुभमन गिल हैं. गिल ने अब तक इस सीजन 11 मैचों में 469 रन बनाए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के 5 ऐसे मुकाबले, जब फैंस की सांसे गई थम, 2 मैचों में पार हुआ रोमांच की सारी हदें

इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए 23 साल के गिल ने लिखा- ‘शुभ मैन अब स्पाइडर मैन है! स्पाइडर मैन:अक्रॉस द स्पाइडर वर्स में इंडियन स्पाइडर मैन, पवित्र प्रभाकर के लिए अपनी आवाज देने के लिए उत्साहित हूं. इस फिल्म का ट्रेलर जल्द ही जारी किया जाएगा, एक्शन देखने के लिए तैयार हो जाइए.’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony Pictures IN (@sonypicturesin)

स्टार क्रिकेटर ने इस फिल्म को लेकर कहा 'इस फिल्म में पहली बार भारतीय स्पाइडर-मैन बड़ी स्क्रीन में नजर आएंगे. हमारे भारतीय स्पाइडर-मैन पवित्र प्रभाकर की हिंदी और पंजाबी भाषा में आवाज बनना मेरे लिए एक यादगार अनुभव था. पहले से ही मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं'

यह भी पढ़ें: RR vs SRH: अब्दुल समद का नो बॉल पर पकड़ गया कैच, क्रॉस किया क्रीज, फिर कैसे आए स्ट्राइक पर?

shubman gill voice in indian spider man Shubman Gill shubman gill voice Spider-Man: Across the Spider-Verse shubman gill voice over shubman gill film
      
Advertisment