DC vs GT : शुभमन गिल ने रच दिया इतिहास, IPL में ये कारनामा करने वाले बने सबसे युवा भारतीय

Shubman Gill : गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने आईपीएल का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह आईपीएल में ये कारनामा करने वाले पहले युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shubman Gill IPL Records

Shubman Gill( Photo Credit : Social Media)

Shubman Gill IPL 2024 : दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टायटंस के बीच आईपीएल 2024 का 40वां मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यह मैच गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के लिए काफी खास रहा. इस मैच में उतरते ही उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल की है. वह एक खास मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

Advertisment

शुभमन गिल ने IPL में रचा इतिहास

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शुभमन गिल अपना 100वां आईपीएल मैच खेल रहे हैं. आईपीएल में ऐसा करने वाले वे 65वें खिलाड़ी बने हैं. खास बात ये है कि शुभमन गिल आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. विराट कोहली ने 25 साल, 182 दिन की उम्र में अपना 100 आईपीएल खेला था. लेकिन गिल ने 24 साल, 221 दिन की उम्र में ये कारनामा कर दिया है. वहीं, गिल आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में राशिद खान टॉप पर हैं. राशिद खान ने 24 साल, 221 दिन की उम्र में ही 100वां आईपीएल खेला था.

सबसे कम उम्र में 100 आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी 

24 साल, 221 दिन - राशिद खान

24 साल, 229 दिन - शुभमन गिल
25 साल, 182 दिन - विराट कोहली
25 साल, 335 दिन - संजू सैमसन
26 साल, 108 दिन - पीयूष चावला

IPL 2024 में गिल का प्रदर्शन

शुभमन गिल ने आईपीएल 2024 में अबतक खेले गए कुल 8 मैचों में 298 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका 42.57 की औसत और 146.80 के स्ट्राइक रेट रहा है. इस सीजन का उनका बेस्ट स्कोर 89* रन है. Shubman Gill आईपीएल के 99 मैचों में 38.12 की औसत और 135.20 की  स्ट्राइक रेट से 3088 रन बना चुके हैं. गिल का आईपीएल में बेस्ट स्कोर 129 रनों का रहा है. गिल के नाम आईपीएल में 3 शतक और 20 अर्धशतक है.

यह भी पढ़ें: Watch : CSK के पीले समुद्र में अकेले लड़ा LSG का ये फैन, टीम के कोच ने दिया खास गिफ्ट

लोकसभा चुनाव 2024 Shubman Gill youngest Indian Player to play 100 IPL matches Shubman Gill 100 IPL match आईपीएल IPL 2024 DC vs GT ipl 2024 delhi-capitals delhi capitals vs Gujarat Titans DC vs GT Live DC vs GT shubman gill ipl records Gujarat Titans
      
Advertisment