IPL 2023 : ऑक्शन में ये खिलाड़ी कर सकता है धमाल, होगी पैसों की बरसात!

IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए बीसीसीआई ने 23 दिसंबर के दिन कोच्चि में मिनी ऑक्शन को रखा है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
shardul thakur in ipl 2023 mini auction updates in hindi

shardul thakur in ipl 2023 mini auction updates in hindi( Photo Credit : Twitter)

IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए बीसीसीआई ने 23 दिसंबर के दिन कोच्चि में मिनी ऑक्शन को रखा है. मिनी ऑक्शन मतलब ज्यादा बड़े पैमाने पर प्लेयर्स इधर से उधर नहीं होंगे कुछ ही प्लेयर्स ट्रेड में दिखाई देंगे. आईपीएल 2022 में मेगा ऑक्शन हुआ था. जिसमें कई तो ऐसी टीमें थी जिन्होंने अपने कोर को ही बदल दिया था. इस ऑक्शन में भी बड़े खिलाड़ी सामने आएंगे. लेकिन इन सभी में एक खास नाम है जो सभी टीमों के नजर में रहेगा और हो सकता है इस खिलाड़ी पर पैसों की बरसात हो जाए.

Advertisment

यह भी पढ़ें - IPL 2023 : दिल्ली ने इस बड़े खिलाड़ी को किया रिलीज, CSK और मुंबई में लेने की हो सकती है होड़

मिनी ऑक्शन में ठाकुर की बल्ले-बल्ले

हम जिस प्लेयर की बात कर रहे हैं उसका नाम है शार्दुल ठाकुर. जैसा आप जानते हैं कि शार्दुल ठाकुर पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलते हुए नजर आए थे और उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के साथ थे. लेकिन आईपीएल 2022 में ऐसा नहीं हो सका. जिस तरीके से शार्दुल ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है उसको देखकर तो यही लगता है की आने वाली मिनी ऑक्शन में ठाकुर की बल्ले-बल्ले हो सकती है.

शानदार रहा है आईपीएल करियर

शार्दुल ठाकुर के आईपीएल करे की बात करें तो उन्होंने 75 मैचों 173 में रन बनाए हैं और 82 विकेट लिए हैं. रन की संख्या भी कम है लेकिन शार्दुल अपने अनुभव का फायदा उठाकर आईपीएल 2023 में टीम को विजेता बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें - T20 WC : भारत की हार के ये तीन खिलाड़ी हैं जिम्मेदार, अगर खेलते तो विश्वकप होता अपना

ऑलराउंडर की होगी डिमांड

इस आईपीएल एक खास बात और आपको देखने को मिलेगी वह यह कि टीम में ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर अपने साथ रखना चाहेंगे. तो ऐसे में शार्दुल ठाकुर भी अब एक अच्छे ऑलराउंडर के रूप में निकल के सामने आ रहे हैं. ऐसे में उनकी डिमांड बढ़ सकती है.

Source : Sports Desk

IPL 2023 Auction Ravindra Jadeja IPL 2023 IPL 2023 Media Rights Wanindu Hasaranga ipl 2023 ipl 2023 punjab kings ipl 2023 rcb retention list ipl-2023 Virat Kohli IPL 2023 ipl 2023 auction date
      
Advertisment