IPL 2025: KKR के इस विदेशी खिलाड़ी का रिटेन किया जाना तय, रिटेंशन से पहले शाहरुख खान के साथ वीडियो हुआ वायरल

KKR Retention List IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए 31 अक्टूबर को सभी टीमों की रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ जाएगी. इसी बीच बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का अपने टीम के एक विदेशी खिलाड़ी के साथ का वीडियो वायरल हो रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
KKR IPL 2025

KKR के इस विदेशी खिलाड़ी का रिटेन किया जाना तय (Social Media)

KKR Retention List IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक अपने रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC)  सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) समेत सभी टीमों पर सबकी नजरें टिकी हुई है. इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सह-मालिक और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अफगानिस्तानी प्लेयर रहमनुल्लाह गुरबाज के साथ दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisment

बता दें कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इस वक्त अपने बेटे आर्यन खान के लक्जरी ब्रांड D'YAVOL के लॉन्च इवेंट में के लिए दुबई में है. उन्होंने इस इवेंट में जमकर डांस भी किया. वहीं इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिनमें उन्हें अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज के साथ देखा गया. 

वहीं IPL 2025 की रिटेंशन लिस्ट इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चाओं में बना हुआ है. ऐसे में शाहरुख खान और गुरबाज का एकसाथ दिखना, इसे एक रिटेंशन के प्रति एक बड़े संकेत के रूप में देखा जा रहा है. इस वीडियो में शाहरुख ने गुरबाज को गले भी लगाया.

किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है KKR?

कोलकाता नाइट राइडर्स पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. ऐसा कयास लगाए जा रहे हैं कि KKR आईपीएल 2025 के लिए अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. जिसमें मिचेल स्टार्क, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और रिंकू सिंह शामिल हैं. वहीं हर्षित को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन किया जा सकता है. इसके अलावा रिपोर्ट्स में खुलासा हुई है कि केकेआर कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर सकती है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: गलती से खरीदे गए इस खिलाड़ी को रिटेन करने जा रही है PBKS! करोड़ों लुटाने को तैयार

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: पहले दुश्मनी फिर दोस्ती और अब विराट कोहली के साथ खेलेगा ये खिलाड़ी! ऑक्शन में बड़ा दांव लगाएगी RCB

यह भी पढ़ें:  Video: चापलूसी कर कप्तान बने हैं मोहम्मद रिजवान, देखिए किस तरह पीसीबी अध्यक्ष की कर रहे हैं सेवा

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 31 अक्टूबर को 20 लाख से सीधे करोड़पति बनेंगे ये 6 युवा खिलाड़ी, PBKS के 2 खिलाड़ी शामिल

kkr kolkata-knight-riders IPL 2025 ipl-news-in-hindi Rahmanullah Gurbaz shahrukh khan
      
Advertisment