/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/22/george-munsey-47.jpg)
जॉर्ज मुंसे
स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे ने इतिहास कायम करते हुए ग्लोसेस्टरशायर सेकेंड इलेवन टीम के लिए खेलते हुए न सिर्फ 25 गेंदों पर शतक लगाकर नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया बल्कि एक ओवर में छह छक्के लगाने का भी कारनामा कर दिखाया. ग्लोसेस्टरशायर सेकेंड इलेवन और बाथ सीसी के बीच हुए एक अनाधिकारिक टी-20 मैच में मुंसे ने 39 गेंदों पर 147 रनों की पारी खेली. मुंसे के साझेदार जीपी विलोज ने भी 53 गेंदों पर शतक लगाया लेकिन मुंसे ने खास कारनामा कर दिया. मुंसे ने अपनी पारी में पांच चौके और 20 छक्के लगाए. अपनी पारी के दौरान मुंसे ने एक ओवर में छह छक्के भी लगाए.
💪 147 runs
— ICC (@ICC) April 22, 2019
😱 39 balls
💥 20 sixes
6️⃣ sixes in an over@CricketScotland's @GeorgeMunsey smashed a 25-ball 💯 for @Gloscricket Second XI yesterday!
READ 👇https://t.co/HIDwmBzpKrpic.twitter.com/f2X8yU5q7X
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us