IPL में प्रदर्शन सुधारें, तो टेस्ट में... Sarfaraz Khan के लिए ऑस्ट्रेलिया से आया सुझाव

Sarfaraz Khan को टीम इंडिया में मौका ना मिलने पर अब पू्र्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ब्रैड हॉग का बयान आया है...

Sarfaraz Khan को टीम इंडिया में मौका ना मिलने पर अब पू्र्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ब्रैड हॉग का बयान आया है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
sarfaraz khan need to improve ipl performance brad hogg

sarfaraz khan need to improve ipl performance brad hogg( Photo Credit : Social Media)

वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को मौका नहीं दिया गया. इसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में सरफराज के सिलेक्शन ना होने पर चर्चा हो रही है. इसी क्रम में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर ब्रैड हॉग ने सरफराज को अहम सलाह दी है. हॉग का कहना है की अगर सरफराज टेस्ट में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो उन्हें IPL में अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा. तो आइए आपको बताते हैं हॉग ने और क्या-क्या कहा...

Advertisment

टेस्ट टीम में क्यों नहीं हैं Sarfaraz Khan

वेस्टइंडीज दौरे की टीम में सरफराज का ना देख क्रिकेट के गलियारों में बहस छिड़ गई है. तमाम दिग्गज इसपर अपनी राय दे चुके हैं. इस बीच पूर्व कंगारु ऑलराउंडर ब्रैड हॉग ने Sarfaraz Khan को लेकर कहा, "सरफराज रणजी ट्रॉफी में अच्छा खेले. वह इस टीम में क्यों नहीं है? मुझे पता है कि सरफराज को क्यों नहीं चुना गया और अभी उन्हें टेस्ट लेवल पर भारतीय लाइनअप से बाहर रखा जा रहा है. सरफराज का आईपीएल में अच्छे तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड नहीं है. खिलाड़ी ने IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 4 मैचों में सिर्फ 53 रन बनाने में सफल रहे. वह अपनी राज्य टीम के लिए मध्य क्रम में बल्लेबाजी करता है जो कि पांच या छह है. इसके अलावा, आईपीएल में अगर आप अच्छी क्वालिटी बॉलिंग स्पीड की गेंदबाजी के खिलाफ उनके रिकॉर्ड को देखें, तो यह उतना अच्छा नहीं है."

ये भी पढ़ें : 6 मैदान Team India की ताकत, 3 कमजोरी, 9 स्टेडियमों में ऐसा है भारत का प्रदर्शन

Sarfaraz Khan को सुधारना होगा IPL प्रदर्शन

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सिर्फ 4 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 85.48 की स्ट्राइट रेट से 53 रन बनाए. जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज के आंकड़े शानदार हैं. उन्होंने 37 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 3505 रन आए हैं. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 301* रनों का रहा है. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12 सेंचुरी लगा चुके हैं. ऐसे में हॉग ने सरफराज को सलाह दी की अगर वह अपना आईपीएल प्रदर्शन सुधार लें, तो उनका टेस्ट करियर लंबा हो सकता है.

हॉग ने कहा, "मुझे लगता है कि इसी वजह से सिलेक्टर्स टेस्ट स्तर पर सरफराज के बारे में अभी नहीं सोच रहे हैं. अगर सरफराज अपने आईपीएल प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं तो उनके पास भारत के लिए एक लंबा टेस्ट करियर बनाने का मौका होगा."

Sarfaraz Khan Ind Vs Wi India vs West Indies WI vs IND Bard Hogg Bard Hogg on Sarfaraz Khan
      
Advertisment