IPL 2025: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से राजस्थान रॉयल्स की टीम बाहर हो चुकी है. वहीं अब इस सीजन राजस्थान के 2 ही मैच बचे हुए हैं. इसी बीच संजू सैमसन पूरी तरह से फिट हो गए हैं और बचे दोनों मैच खेल सकते हैं.
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बचे मैचों की फिर से 17 मई से शुरुआत हो रही है. RCB vs KKR का मैच आज चिन्नास्वामी में खेला जाना है, लेकिन बारिश की वजह से अभी टॉस भी नहीं हुआ है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन का अपना 13वां मैच 18 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी. बता दें कि राजस्थान की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. वहीं संजू सैमसन अब पूरी तरह से फिट हैं और वो बचे RR के दोनों मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'एक बात याद रखो ये आईपीएल है', विदेशी प्लेयर्स पर यह क्या बोल गए पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB फैंस से एबी डिविलियर्स वादा, फाइनल में पहुंची, तो करेंगे ये दिल जीतने वाला काम